अन्तरराष्ट्रीय शान्ति दिवस: एकजुटता से न्यायसंगत विश्व के निर्माण का आहवान
वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण दुनिया भर में मची उथलपुथल के दौर में भी हर देश में लोगों को शान्ति क़ायम रखने को अपनी प्राथमिकता बनाए रखना होगा. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने सोमवार, 21 सितम्बर, को अन्तरराष्ट्रीय शान्ति दिवस पर यह सन्देश दिया है.