यूएन महासभा: यूक्रेन में युद्ध तत्काल रोके जाने की पुकार
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूक्रेन में जारी युद्ध पर तत्काल विराम लगाए जाने का आग्रह किया है और रूस से, यूएन चार्टर के अनुरूप, अपने सैन्य बलों को तत्काल वापिस बुलाने की मांग की है. इस सिलसिले में गुरूवार को एक प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसे 193 सदस्यों वाली महासभा में, 141 देशों ने समर्थन दिया है.