भारत: 'सर्कुलर डिज़ाइन' प्रतिस्पर्धा में छाए, सतत फ़ैशन के उत्कृष्ट उदाहरण
भारत में संयुक्त राष्ट्र ने रिलायंस उद्योग के साथ मिलकर, 'सर्कुलर डिज़ाइन चैलेंज 2023' प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया, जिसके अन्तिम दौर में पहुँचे छह प्रतिभागियों ने, एक फ़ैशन शो में सतत फ़ैशन के अपने उत्पाद प्रस्तुत किए. भारत से ‘विदाउट’ लेबल के अनीश मालपानी को विजेता और योरोपीय संघ के फ़िलिपे फ़ियालो को उपविजेता घोषित किया गया.