मैक्सिको: प्रवासन केन्द्र में आग से 39 की मौत, घटना की विस्तृत जाँच का आग्रह
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने मैक्सिको और अमेरिका की सीमा पर स्थित एक प्रवासी केन्द्र में आग लगने की घटना में 39 प्रवासियों की मौत होने पर गहरा दुख प्रकट किया है. यूएन प्रमुख ने आग्रह किया है कि जाँच के ज़रिये यह पड़ताल की जानी होगी कि यह आग किन परिस्थितियों में लगी.