वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

ऐकुआडोर के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हत्या की निन्दा

ऐकुवाडोर की राजधानी कुइटो का एक दृश्य.
© Unsplash/David Golding
ऐकुवाडोर की राजधानी कुइटो का एक दृश्य.

ऐकुआडोर के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हत्या की निन्दा

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र ने ऐकुवाडोर में हो रहे राष्ट्रपति पद के एक चुनावी उम्मीदवार फ़रनांडो विल्लविसेंशियो की हत्या की कड़ी निन्दा की है.

समाचारों के अनुसार, 59 वर्षीय फ़रनांडो की, राजधानी कुइटो के एक स्कूल में, बुधवार शाम को चुनाव रैली के दौरान, गोली मारकर हत्या कर दी गई.

गोलीबारी में नौ अन्य लोग घायल भी हुए, जिनमें विधायिका चुनाव के लिए एक उम्मीदवार और दो पुलिस अधिकारी हैं.

ये हमला चुनावों से केवल दो सप्ताह पहले हुआ है, जिससे 20 अगस्त को होने वाले इन चुनावों के दौरान हिंसा और अपराध में बढ़ोत्तरी की आशंका प्रबल हो गई है.

हृदय विदारक आपराधिक गतिविधि

संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फ़रहान हक़ ने गुरूवार को न्यूयॉर्क में कहा है कि ऐकुवाडोर में, यूएन प्रणाली ने जाँच की मांग की है ताकि दंडमुक्ति का कोई माहौल ना बने. 

साथ ही, हिंसा की इस लहर को रोकने के लिए प्रयास दोगुने करने का भी आहवान किया गया है, जो देश की पूरी आबादी को दुखद रूप में प्रभावित कर रही है.

जिनीवा स्थित यूएन मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर टर्क ने भी इस घटना की निन्दा की है, जिसे उन्होंने एक” हृदय विदारक आपराधिक गतिविधि” क़रार दिया है.

उन्होंने ज़िम्मेदार तत्वों को न्याय के कटघरे तक पहुँचाने के लिए, तत्काल एक पारदर्शी, सम्पूर्ण और स्वतंत्र जाँच की महत्ता पर भी ज़ोर दिया है.

उन्होंने कहा कि राजनैतिक उम्मीदवारों के विरुद्ध हिंसा, चुनावी प्रक्रिया और लोगों के लिए, उनकी लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति पूरी करने की सामर्थ्य के लिए एक गम्भीर ख़तरा है.

वोल्कर टर्क ने याद करते हुए बताया कि जुलाई में उन्होंने ऐकुवाडोर में हिंसा में आए उछाल पर गहरी चिन्ता व्यक्त की थी, जिनमें राजनैतिक उम्मीदवारों के साथ-साथ अन्य राजनैतिक हस्तियों व पत्रकारों के विरुद्ध हमलों और धमकियों के मामले शामिल थे.

उन्होंने देश की सरकार से, राजनैतिक उम्मीदवारों, सार्वजनिक अधिकारियों और पत्रकारों के लिए सुरक्षा उपाय मज़बूत करने के लिए अपने प्रयास दोगुने करने का आग्रह किया.