हेती में अभूतपूर्व असुरक्षा के मद्देनज़र, तत्काल कारगर उपाय अपनाए जाने पर बल
हेती के लिए संयुक्त राष्ट्र की नवनियुक्त विशेष प्रतिनिधि मारिया इज़ाबेल सल्वाडोर ने बुधवार को सुरक्षा परिषद को पहली बार सम्बोधित करते हुए कहा देश में तेज़ी से बिगड़ रही सुरक्षा परिस्थितियों और आपराधिक गुटों के आतंक के मद्देनज़र यह ज़रूरी है कि हालात में बेहतरी के लिए अन्तरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा जल्द से जल्द कारगर उपाय अपनाए जाएं.