लीबिया: लोक हताशा उच्च, चुनाव संस्था का प्रस्ताव
लीबिया में संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी अब्दुलाए बैथिली ने सोमवार को सुरक्षा परिषद को बताया है कि देश में क्रान्ति के 12 वर्ष बाद भी राजनैतिक तनाव ऊँचा बना हुआ है, और देश के नेताओं के सामने, व्यापक सार्वजनिक हताशा के माहौल में, वैधता का एक संकट दरपेश है. उन्होंने देश में महत्वपूर्ण चुनाव को समर्थन देने के लिए एक नई प्रणाली सृजित करने की घोषणा भी की है.