सूडान में बदतर होते खाद्य संकट पर, FAO की चेतावनी
संयुक्त राष्ट्र के खाद्य व कृषि संगठन (FAO) ने सूडान में गहराते खाद्य संकट के सम्बन्ध में गुरूवार को एक गम्भीर चेतावनी जारी की है. ग़ौरतलब है कि सूडान, युद्ध के साथ ही, आर्थिक पतन का भी सामना कर रहा है.
संगठन (FAO) ने कहा है कि सूडान में दो करोड़ से भी अधिक लोग, गम्भीर खाद्य अभाव का सामना कर रहे हैं. इस संख्या में, पिछले वर्ष की तुलना में, लगभग दोगुना वृद्धि हुई है.
अनुमानों से संकेत मिलता है कि देश की 42 प्रतिशत आबादी, अत्यन्त गम्भीर खाद्य असुरक्षा के उच्च स्तरों से दो-चार है और ये स्थिति, बाज़ार-व्यवधान व आसमान छूती खाद्य क़ीमतों के कारण और भी बदतर हो रही है.
नवीनतम खाद्य सुरक्षा विश्लेषण के अनुसार, संकट का सामना कर रहे, लगभग एक करोड़ 40 लाख लोगों की स्थिति अत्यन्त गम्भीर है, और 60 लाख से अधिक लोग, अकाल से केवल एक क़दम दूर हैं. ये संख्या देश की कुल आबादी का लगभग 13 प्रतिशत है.
सर्वाधिक गम्भीर रूप से प्रभावित इलाक़ों में ख़ारतूम, दक्षिण और पश्चिम कोर्दोफ़ान के साथ-साथ दारफ़ूर के केन्द्रीय, पूर्वी, दक्षिणी और पश्चिमी इलाक़े शामिल हैं.
अकल्पनीय कष्ट
FAO के सहायक महानिदेशक और निकट पूर्व व उत्तरी अफ़्रीका क्षेत्र के लिए, क्षेत्रीय प्रतिनिधि अब्दुल हकीम अलवाएर का कहना है, “युद्ध ने, खाद्य और पोषण सुरक्षा के साथ-साथ लाखों लोगों के रहन-सहन पर विनाशकारी परिणाम छोड़े हैं. परिवारों को अकल्पनीय तकलीफ़ों का सामना करना पड़ रहा है.”
युद्ध जारी रहने के कारण लगभग 40 लाख लोगों के विस्थापन से, अत्यन्त अहम बुनियादी ढाँचे को भी नुक़सान हुआ है, जिससे खाद्य असुरक्षा और कुपोषण की स्थितियाँ और भी बदतर हुई हैं.
यूएन खाद्य व कृषि संगठन (FAO) ने आगाह किया है कि अपर्याप्त संसाधनों की लगातार कमी के कारण, स्थिति का सामना करने के लिए, मानवीय सहायता प्रयासों में भी बाधाएँ उत्पन्न हो रही हैं.
धन की क़िल्लत
यूएन एजेंसी ने 60 लाख से अधिक लोगों की मदद करने और आगामी बीजारोपड़ मौसम की तैयारी में किसानों की मदद करने के लिए, अतिरिक्त साढ़े छह लाख डॉलर की रक़म एकत्र करने की अपील की है.
अब्दुल हकीम अलवाएर का कहना है, “ये अति महत्वपूर्ण है कि FAO, बीजारोपण के इस मौसम में, 10 लाख से भी अधिक किसानों की मदद करने के लिए, उपाय कर रहा है, ताकि वो सूडानी लोगों के लिए, पर्याप्त खाद्य उत्पादन कर सकें.”
इस वर्ष के मध्य अप्रैल से सूडानी सशस्त्र सेनाओं और अर्द्धसैनिक त्वरित समर्थन बलों (RSF) के दरम्यान युद्ध भड़क उठने के बाद, व्यापक पैमाने पर लोग विस्थापित हुए हैं, बहुत से लोग हताहत हुए हैं और एक लगातार गहराता मानवीय संकट उत्पन्न हो गया है.
यूएन एजेंसियों ने इस सप्ताह पुष्टि की थी कि सूडान में युद्ध के कारण, 40 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं, जिनमें अधिकतर लोग देश के भीतर ही विस्थापित हुए हैं.
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता मामलों के कार्यालय – OCHA ने बुधवार को आगाह किया था कि सूडान में युद्ध के कारण, खाद्य अभाव और विस्थापन, नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं.