अमेरिका की सिंडी मैक्केन, विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) की नई प्रमुख
विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने गुरूवार को जारी अपने एक वक्तव्य में घोषणा की है कि इटली की राजधानी रोम में स्थित यूएन एजेंसियों के लिए अमेरिकी राजदूत, सिंडी मैक्केन, यूएन विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) की नई कार्यकारी निदेशक होंगी.