वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

हेती: सहायता धनराशि के अभाव में, ज़रूरतमन्दों के लिए खाद्य सहायता में कटौती

हेती में बच्चे WFP के स्कूल भोजन कार्यक्रम के हिस्से के रूप में प्रदान किया गया भोजन खाते हुए.
© WFP/Jonathan Dumont
हेती में बच्चे WFP के स्कूल भोजन कार्यक्रम के हिस्से के रूप में प्रदान किया गया भोजन खाते हुए.

हेती: सहायता धनराशि के अभाव में, ज़रूरतमन्दों के लिए खाद्य सहायता में कटौती

मानवीय सहायता

हेती में विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) को आपात खाद्य सहायता पाने वाले लोगों की संख्या में पिछले महीने की तुलना में 25 फ़ीसदी की कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा है, जिसकी वजह वित्तीय संसाधनों का अभाव बताया गया है. इस निर्णय की वजह से, इस महीने सबसे सम्वेदनशील हालात का सामना कर रहे लगभग एक लाख लोगों को बिना सहायता के गुज़ारा करना पड़ेगा. 

2023 के लिए उपलब्ध सहायता धनराशि के मौजूदा स्तर के मद्देनज़र, यूएन एजेंसी के पास साढ़े सात लाख सर्वाधिक ज़रूरतमन्दों को खाद्य सहायता प्रदान करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं. 

यह एक ऐसे समय में हो रहा है जब देश मानवीय आवश्यकताओं के अभूतपूर्व स्तर से जूझ रहा है. हेती की लगभग आधी आबादी, 49 लाख, को भरपेट भोजन उपलब्ध नहीं है. 

Tweet URL

वर्ष 2023 में छह महीने बीत चुके हैं, मगर WFP के राहत अभियान के लिए कुल आवश्यक सहायता धनराशि में अब तक केवल 16 प्रतिशत का ही प्रबन्ध हो पाया है. इस साल के अन्त तक, यूएन एजेंसी को अपने  मानवीय राहत प्रयासों को जारी रखने के लिए लगभग 12 करोड़ 10 लाख डॉलर की तत्काल आवश्यकता है. 

इन हालात में हेती में 23 लाख ज़रूरतमन्दों तक मदद पहुँचाने की यूएन एजेंसी की योजना पर ख़तरा मंडरा रहा है. 

राहत प्रयासों पर जोखिम

हेती के लिए WFP के देशीय निदेशक ज्याँ-मार्टिन बाउर ने कहा, “ये बेहद दुखद है कि इस महीने हेती के कुछ सर्वाधिक निर्बल निवासियों तक सहायता नहीं पहुँच पाएगी.”

“इस कटौती का इससे बुरा समय नहीं हो सकता था, जब हेती के लोग अनेक स्तरों पर मानवीय संकटों से गुज़र रहे हैं, उनका जीवन व रोज़गार, हिंसा, असुरक्षा, आर्थिक उथल-पुथल और जलवायु झटकों से बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.”

उन्होंने आगाह किया कि तत्काल वित्तीय सहायता के अभाव में, आगे भी गम्भीर कटौती किए जाने की सम्भावना को नज़रअन्दाज नहीं किया जा सकता है.    

स्कूली बच्चों की सहायता

विश्व खाद्य कार्यक्रम ने वर्ष 2023 की पहली छमाही में देश भर में साढ़े चार लाख से अधिक स्कूली बच्चों के लिए गर्म भोजन की व्यवस्था की है. 

यूएन एजेंसी से मिलने वाला यह भोजन, कई छात्रों के लिए उनके दिन का एकमात्र सम्पूर्ण आहार है. सहायता धनराशि के अभाव में, इनमें से लगभग आधे बच्चो को गर्मियों के अवकाश के बाद स्कूल लौटने पर भोजन नहीं मिल पाएगा.

देशीय निदेशक बाउर ने बताया कि, “वर्ष 2023 में हासिल उपलब्धियों पर हमें बहुत गर्व है, जो हमारे दानदाताओं के समर्थन से ही सम्भव हुआ है. हमारे पास अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए लोग, योजना और क्षमता है. लेकिन इस पड़ाव पर, तत्काल धनराशि सहायता के बिना, हम कटौती करने के लिए मजबूर हैं.” 

विकराल चुनौतियाँ

वर्ष 2010 के बाद यह पहली बार है जब हेती में इतने बड़े स्तर पर चुनौतियाँ देखी गई हैं. इसके मद्देनज़र, यूएन एजेंसी ने अपने राहत अभियान का दायरा व स्तर बढ़ाया है और अब 15 लाख लोगों को समर्थन प्रदान किया जा रहा है. 

खाद्य सहायता के अलावा, ज़रूरतमन्दों को नक़दी हस्तान्तरण भी प्रदान किया गया, जिससे उनके लिए यह चयन कर पाना सम्भव है कि वह अपने परिवारों का किस प्रकार भरण पोषण करना चाहते हैं. 

बताया गया है कि ऐसे छात्रों की संख्या दोगुनी हो गई है जिन्हें, विश्व खाद्य कार्यक्रम पूरी तरह से स्थानीय स्तर पर तैयार उत्पादों से भोजन मुहैया करा रही है, लेकिन वित्त पोषण के अभाव में अब इस मुहिम पर भी जोखिम है.