वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

म्याँमार: चक्रवाती तूफ़ान ‘मोका’ से प्रभावित लोगों के लिए राहत कार्य में तेज़ी

रखाइन प्रान्त, म्यांमार में चक्रवात मोका से प्रभावित लोगों को WFP खाद्य वितरण.
© WFP/Aung Khaing Moe
रखाइन प्रान्त, म्यांमार में चक्रवात मोका से प्रभावित लोगों को WFP खाद्य वितरण.

म्याँमार: चक्रवाती तूफ़ान ‘मोका’ से प्रभावित लोगों के लिए राहत कार्य में तेज़ी

मानवीय सहायता

विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) और साझीदार संगठनों ने, म्याँमार में शक्तिशाली चक्रवाती तूफ़ान ‘मोका’ से प्रभावित सवा दो लाख से अधिक लोगों को अब तक जीवनरक्षक खाद्य सहायता पहुँचाई है. मोकाको म्याँमार में पिछले एक दशक का सबसे विनाशकारी तूफ़ान बताया गया है.

14 मई को यह तूफ़ान, म्याँमार के तटीय इलाक़ों से टकराया, जिसके 72 घंटों के भीतर, विश्व खाद्य संगठन ने राख़ीन प्रान्त की राजधानी सितवे में खाद्य सहायता पहुँचाने का कार्य आरम्भ किया, जहाँ बड़े पैमाने पर क्षति हुई है. 

Tweet URL

इस तूफ़ान में घर ध्वस्त हो गए, आजीविकाएँ बर्बाद हो गईं, और संचार व्यवस्था बिजली आपूर्ति व सप्लाई चेन ठप हो गई.

म्याँमार में यूएन एजेंसी के देशीय निदेशक स्टीफ़न ऐंडरसन के अनुसार, यह एक विशाल, जटिल आपात स्थिति के भीतर एक जलवायु आपात स्थिति है.

उन्होंने कहा कि चक्रवाती तूफ़ान में जीवित बचे लोग, पहले से ही विस्थापन के शिकार थे और अब उन लोगों के पास कुछ नहीं बचा है. उनके लिए परिस्थितियाँ पहले से कहीं अधिक संवेदनशील हो गई हैं.

देशीय निदेशक ने बताया कि सभी प्रभावित इलाक़ों में ज़रूरतमन्द लोगों तक खाद्य सहायता पहुँचाने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन उनकी आपूर्ति में तेज़ी से कमी आ रही है. इसके मद्देनज़र, उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल समर्थन पर बल दिया है. 

WFP और साझीदार संगठनों के आकलन के अनुसार, सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में भोजन, शरण पेयजल, साफ़-सफ़ाई व स्वच्छता सेवाओं की तत्काल आवश्यकता है.

राहत अभियान

अब तक, WFP और स्थानीय साझीदारों ने राख़ीन और मैगवे क्षेत्रों में लगभग दो लाख 30 हज़ार लोगों तक जीवनरक्षक खाद्य सहायता पहुँचाई है.

सहायता पाने वालों में, हिंसक संघर्ष से विस्थापित हुए परिवार, मध्य राख़ीन के शरणार्थी शिविरों में और उत्तरी राख़ीन के गाँवों में रहने वाले रोहिंज्या समुदाय हैं.

चक्रवाती तूफ़ान से बर्बाद हुए इलाक़ों में पहले तीन महीनों के दौरान, आठ लाख लोगों के लिए तत्काल भोजन व नक़दी का प्रबन्ध करने के लिए संसाधन जुटाए जा रहे हैं.

यूएन एजेंसी ने देश भर में, खाद्य-असुरक्षा से प्रभावित 21 लाख लोगों तक आपात भोजन व पोषण सहायता के लिए छह करोड़ डॉलर की अपील जारी की है.

इनमें दो करोड़ 30 लाख डॉलर के ज़रिए, चक्रवाती तूफ़ान से प्रभावित हुए चार लाख 40 हज़ार लोगों तक राहत पहुँचाए जाने की योजना है.

संगठन ने सचेत किया है कि यदि अतिरिक्त सहायता धनराशि का प्रबन्ध नहीं हुआ, तो अगस्त 2023 में यूएन एजेंसी द्वारा संचालित जीवनरक्षक कार्यक्रमों में व्यवधान की आशंका है.