वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

सूडान युद्ध में हवाई हमले की निन्दा, 22 जन की मौत

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश
UN Photo/Eskinder Debebe
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश

सूडान युद्ध में हवाई हमले की निन्दा, 22 जन की मौत

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने, शनिवार को सूडान के ओमडुरमन नामक शहर में हुए एक हवाई हमले की निन्दा की है, जिसमें कम से कम 22 लोगों के मारे जाने और अनेक लोगों के घायल होने की ख़बर है.

संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फ़रहान हक़ ने शनिवार देर शाम एक वक्तव्य जारी करके कहा कि महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने मृतकों के परिवारों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है.

ग़ौरतलब है कि सूडान की सेना और प्रतिद्वन्द्वी सैन्य समूह – त्वरित समर्थन सेनाएँ (RSF) के बीच इस वर्ष मध्य अप्रैल से भीषण युद्ध छिड़ा हुआ है. 

इस युद्ध में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 30 लाख लोग विस्थापित हुए हैं, जिनमें से बहुत से लोग पड़ोसी देशों में भी पहुँचे हैं.

उप प्रवक्ता फ़रहान हक़ ने कहा कि यूएन महासचिव, पूरे दारफ़ूर इलाक़े में भी बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और लोगों के हताहत होने पर बहुत व्यथित हैं.

गृह युद्ध का डर

फ़रहान हक़ ने कहा, “यूएन महासचिव ने उत्तरी कोर्दोफ़ान, दक्षिणी कोर्दोफ़ान और नील नाइल प्रान्तों में भी लड़ाई फिर से भड़कने की ख़बरों पर चिन्ताएँ व्यक्त की हैं. इस लड़ाई में, मानवीय और मानवाधिकार क़ानूनों के लिए दिखाया गया असम्मान, ख़तरनाक और व्यथित करने वाला चलन है.”

यूएन प्रमुख इस बात पर भी लगातार चिन्तित हैं कि सूडान के दो शक्तिशाली पक्षों के बीच जारी युद्ध ने, देश को पूर्ण गृह युद्ध के निकट पहुँचा दिया है, जिससे पूरे क्षेत्र के अस्थिर होने की आशंकाएँ उत्पन्न हो गई हैं.

एंतोनियो गुटेरेश ने सूडान के सशस्त्र बलों और RSF से युद्ध तत्काल रोकने और एक टिकाऊ युद्धविराम के लिए प्रतिबद्धता जताने के लिए अपनी पुकार भी दोहराई है.

वक्तव्य में कहा गया है, “यूएन प्रमुख ने युद्धरत पक्षों से, अन्तरराष्ट्रीय मानवीय और मानवाधिकार क़ानून के तहत, आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, और मानवीय सहायता कार्रवाई के लिए अनुकूल हालात बनाने की अपनी ज़िम्मेदारियाँ निभाने करने का आग्रह भी किया है.”

संयुक्त राष्ट्र ने इस बीच अफ़्रीकी संघ के नेतृत्व में अन्तरराष्ट्रीय प्रयासों में तालमेल के लिए अपने प्रयास जारी रखें हैं और पूर्व अफ़्रीकी समूह IGAD को मज़बूत रूप में शामिल किए जाने का स्वागत किया है.