यूएन शान्तिरक्षक को असाधारण वीरता के लिये मरणोपरान्त सर्वोच्च सम्मान
यूएन शान्तिरक्षक और चाड के कैप्टन अब्देलरज़्ज़ाख़ हामित बहार को असाधारण साहस के लिये, मरणोपरान्त संयुक्त राष्ट्र शान्तिरक्षा के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है. संयुक्त राष्ट्र शान्तिरक्षकों के लिये, वर्ष 2014 में इस सम्मान की शुरुआत के बाद से, केवल दूसरी बार यह पुरस्कार दिया जाएगा.