रोहिंज्या शरणार्थियों की म्याँमार वापसी पर बातचीत, यूएन एजेंसी अवगत
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (UNHCR) ने रविवार को कहा है कि वो म्याँमार के उस प्रतिनिधिमंडल की बांग्लादेश यात्रा के बारे में अवगत है जो रोहिंज्या शरणार्थियों की सम्भावित म्याँमार वापसी के लिए एक द्विपक्षीय परियोजना के तहत की जा रही है.