वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

WFP: चक्रवाती तूफ़ान मोका के क़हर के बाद राहत कार्य जारी

म्याँमार में चक्रवाती तूफ़ान मोका ने भारी तबाही मचाई, जिसमें बहुत से लोगों के आवास ही ध्वस्त हो गए.
© UNICEF/Naing Lin Soe
म्याँमार में चक्रवाती तूफ़ान मोका ने भारी तबाही मचाई, जिसमें बहुत से लोगों के आवास ही ध्वस्त हो गए.

WFP: चक्रवाती तूफ़ान मोका के क़हर के बाद राहत कार्य जारी

मानवीय सहायता

विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के अनुसार, शक्तिशाली चक्रवाती तूफ़ान मोका ने बांग्लादेश व म्याँमार के लाखों कमज़ोर लोगों के जीवन में क़हर बरपाया है. WFP के मुताबिक़, म्याँमार में चक्रवात के सीधे रास्ते में कम से कम 8 लाख लोगों को आपातकालीन खाद्य सहायता की आवश्यकता होगी. यह संख्या, तूफ़ान से पहले की संख्या की तुलना में दोगुनी है.