OCHA - 23 करोड़ लोगों की मदद हेतु धनराशि जुटाने की अपील

संयुक्त राष्ट्र और सहयोगी संगठनों ने वर्ष 2023 में, क़रीब 70 देशों में, दुनिया के सबसे कमज़ोर वर्ग के लगभग 23 करोड़ लोगों की मदद के लिये, रिकॉर्ड 51.5 अरब डॉलर की रक़म जुटाने की अपील जारी की है. संयुक्त राष्ट्र और सहयोगी संगठनों ने रेखांकित किया है कि 2022 की अपेक्षा, ज़रूरतमन्द लोगों की कुल संख्या में 6 करोड़ 50 लाख की वृद्धि हुई है. संयुक्त राष्ट्र और उसके साझीदार संगठनों ने वर्ष 2023 में सर्वाधिक निर्बलों तक सहायता पहुँचाने के लक्ष्य से और उनकी पीड़ा कम करने के लिए ये वार्षिक आंकलन जारी किया है. (वीडियो फ़ीचर)