वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूक्रेन: IAEA की टीम, परमाणु ऊर्जा स्टेशन के निरीक्षण व आकलन के लिये रवाना

IAEA के महानिदेशक रफ़ाएल ग्रॉस्सी, यूक्रेन के ज़ैपोरिझझिया परमाणु ऊर्जा स्टेशन की आधिकारिक यात्रा पर, विशेषज्ञों की एक टीम का नेतृत्व करते हुए.
IAEA/Dean Calma
IAEA के महानिदेशक रफ़ाएल ग्रॉस्सी, यूक्रेन के ज़ैपोरिझझिया परमाणु ऊर्जा स्टेशन की आधिकारिक यात्रा पर, विशेषज्ञों की एक टीम का नेतृत्व करते हुए.

यूक्रेन: IAEA की टीम, परमाणु ऊर्जा स्टेशन के निरीक्षण व आकलन के लिये रवाना

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र के परमाणु ऊर्जा विशेषज्ञों का एक दल, सोमवार को, यूक्रेन स्थित ज़ैपोरिझझिया परमाणु ऊर्जा स्टेशन का निरीक्षण करने के लिये रवाना हुआ है.

ये टीम यूक्रेनी व रूसी बलों के बीच कई महीनों के तनाव के मद्देनज़र, रवाना हुई है जिसमें युद्धरत दोनों पक्षों ने इस परमाणु स्टेशन पर हुई गोलाबारी के लिये, एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं.

Tweet URL
अन्तरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी – IAEA के मुखिया रफ़ाएल ग्रॉस्सी ने एक ट्वीट सन्देश में कहा है कि वह ज़ैपोरिझझिया के लिये एजेंसी के समर्थन व सहायता मिशन की अगुवाई करने में गौर्वान्वित महसूस कर रहे हैं. यूक्रेन स्थित ज़ैपोरिझझिया परमाणु ऊर्जा स्टेशन पर रूसी बलों ने, यूक्रेन पर फ़रवरी 2022 में हमला करने के कुछ ही सप्ताहों के भीतर क़ब्ज़ा कर लिया था और तब से ये रूसी बलो के नियंत्रण में ही है. रफ़ाएल ग्रॉस्सी ने अपने ट्वीट सन्देश में लिखा है, “इस परमाणु स्टेशन की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करने का दिन आ गया है,” जोकि योरोप का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र है. उन्होंने अपने ट्वीट सन्देश में ख़ुद और उनकी टीम के अन्य 13 सदस्यों की तस्वीरें भी प्रकाशित की हैं. उन्होंने संकेत दिया कि इस टीम की प्राथमिकताओं में नुक़सान का आकलन करने के साथ-साथ ये जायज़ा भी लेना है कि क्या संयंत्र की सुरक्षा प्रणालियाँ सुचारू रूप से कार्यशील हैं.

संयंत्र और स्टाफ़ की सुरक्षा एक प्राथमिकता

अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में, यूक्रेनी स्टाफ़ की सुरक्षा का आकलन करना भी है जो इस संयंत्र का संचालन कर रहे हैं. यूक्रेन के 15 परमाणु रियेक्टर्स में से, छह रियेक्टर इसी संयंत्र में मौजूद हैं. रफ़ाएल ग्रॉस्सी ने हाल के सप्ताहों महीनों में ज़ैपोरिझझिया परमाणु ऊर्जा स्टेशन तक पहुँचने की इजाज़त के लिये बार-बार पुकार लगाई है, साथ ही तमाम सैन्य कर्मियों से, इस संयंत्र से भी हट जाने का आग्रह किया है, ताकि इस संयंत्र को एक निशाना ना समझा जाए.

स्थलीय निरीक्षण की दरकार

अन्तरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने ज़ैपोरिझझिया परमाणु ऊर्जा स्टेशन के संचालन और उसे हुए नुक़सान के बारे में अवगत कराते हुए, अगस्त के आरम्भ में सुरक्षा परिषद में कहा था कि इस संयंत्र की स्थिति के बारे में यूक्रेन और रूस से, विरोधाभासी जानकारी मिल रही थी.

रफ़ाएल ग्रॉस्सी ने कहा है कि ज़ैपोरिझझिया परमाणु ऊर्जा स्टेशन का घटनास्थलीय दौरा करके ही, दोनों देशों से मिली जानकारी के बारे में कोई सटीक आकलन किया जा सकता है.

परमाणु परीक्षणों के विरुद्ध अन्तरराष्ट्रीय दिवस

सोमवार, 29 अगस्त को, परमाणु परीक्षणों के विरुद्ध अन्तरराष्ट्रीय दिवस भी मनाया जा रहा है, जिसे यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने, दुनिया के लिये, परमाणु हथियारों की दौड़ के नाम पर हुए त्रासदीपूर्ण और लगातार जारी नुक़सान से उबरने के लिये, सावधान करने वाला अवसर क़रार दिया है.

यूएन प्रमुख ने इस दिवस के लिये अपने सन्देश में कहा है कि दुनिया ने परमाणु पागलपन में, जिन ख़तरनाक खेलों का जोखिम लिया, और जिसकी भीषण क़ीमत जिन लोगों को अदा करनी पड़ी, ये दिन उन्हें याद करने का भी एक मौक़ा है. और ये समय अपनी आवाज़ बुलन्द करने का भी है ताकि दुनिया तमाम परमाणु परीक्षणों पर, अन्ततः क़ानूनी रूप से बाध्यता लागू कर दे. यूएन प्रमुख ने कहा, “आइये, हम परीक्षणों पर सदैव के लिये रोक लगा दें, और परमाणु हथियारों को, अतीत की एक चीज़ बना दें.”