वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

परमाणु संयंत्र पर हमला आत्मघाती, यूएन प्रमुख

यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश, टोक्यो में जापान नेशनल क्लब में, अपनी बात रखते हुए.
UN Photo
यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश, टोक्यो में जापान नेशनल क्लब में, अपनी बात रखते हुए.

परमाणु संयंत्र पर हमला आत्मघाती, यूएन प्रमुख

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने यूक्रेन के दक्षिणी हिस्से में एक परमाणु ऊर्जा केन्द्र पर हाल में किये गए हमले की निन्दा की है. उन्होंने ये बात टोक्यो स्थित, जापान राष्ट्रीय प्रैस क्लब में सोमवार को कही.

Tweet URL

यूएन प्रमुख ने कहा, “परमाणु संयंत्रों पर कोई भी हमला... आत्मघाती है.”

उन्होंने ये बात कहते हुए ये आशा भी व्यक्त की संयुक्त की अन्तरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) उस संयंत्र में, निगरानी के लिये दाख़िल हो सकेगी.

रूस और यूक्रेन दोनों ने ही सप्ताहन्त के दौरान ज़ैपोरिझझिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हुए हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया है.

योरोप का ये विशालतम परमाणु ऊर्जा संयंत्र, 24 फ़रवरी को यूक्रेन पर रूसी हमला शुरू होने के कुछ दिनों के बाद से ही, रूस के नियंत्रण में रहा है, मगर यूक्रेन के तकनीशियन इसे संचालित कर रहे हैं.

परमाणु त्रासदी: वास्तविक जोखिम

यूक्रेन की परमाणु ऊर्जा संयंत्र संचालन एजेंसी – ऐनरगोआटॉम (Energoatom) ने कहा है कि रूसी गोलाबारी में रेडियोधर्मिता की निगरानी करने वाले तीन उपकरण ध्वस्त हो गए और एक कर्मचारी घायल हुआ है.

उस गोलाबारी के बाद, यूएन परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक रफ़ाएल मैरियानो ग्रॉस्सी ने चेतावनी दी है कि ज़ैपोरिझझिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र को जिस तरीक़े से संचालित किया जा रहा है और उसके आसपास युद्धक गतिविधियाँ जारी रहने से, “परमाणु त्रासदी का बिल्कुल वास्तविक जोखिम” उत्पन्न हो गया है.

उस हमले के बाद से, संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निरीक्षण विशेषज्ञों ने पाया है कि सुरक्षा स्थिति स्थिर नज़र आती है और विभिन्न स्तम्भों में दरारें पैदा होने के बावजूद, कोई तत्काल जोखिम नहीं दिखा है.

यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कहा, “हम संयंत्र में स्थिरता की परिस्थितियाँ उत्पन्न करने से सम्बन्धित एजेंसी के प्रयासों का समर्थन करते हैं.” उन्होंने साथ ही आशा भी व्यक्त कि एजेंसी को संयंत्र तक पहुँच बनाने की अनुमति मिलेगी.

यूक्रेन-रूस शान्ति समझौता

यूएन प्रमुख ने, रूस और युक्रेन के बीच अभी कोई शान्ति समझौता नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि तुर्कीये के साथ मिलकर बहुत निकटता के साथ काम किया जा रहा है, और तुर्कीये ने, शान्तिवार्ताओं के सम्भावित आरम्भ के सम्बन्ध में एक नई पहल शुरू की है.

मगर साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यूक्रेन ये स्वीकार नहीं कर सकता कि उसका क्षेत्र कोई अन्य देश छीन ले, और ये कि रूस ये स्वीकार करता नज़र नहीं आता है कि जिन इलाक़ों पर उसने क़ब्ज़ा कर लिया है, उन्हें रूसी महासंघ छीन नहीं सकता है और ना ही उन्हें नव स्वतंत्र देशों को सौंपा जा सकता है.

सामान्य समझ व संयम

ताईवान के इर्द-गिर्द चीन के विशाल सैन्य अभ्यासों के बारे में पूछे जाने पर, यूएन प्रमुख ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र यूएन महासभा के एक प्रस्ताव से बाध्य है जिसका नाम है – “एक चीन नीति”.

ताईवान के इर्द-गिर्द हाल ही में तब विवाद भड़क उठा था जब संयुक्त राज्य अमेरिका की संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने, गत सप्ताह ताईवान की यात्रा की थी.

यूएन प्रमुख ने कहा, “हम सभी चाहते हैं कि वो प्रस्ताव एक शान्तिपूर्ण वातावरण के रूप में लागू रहे.”

उन्होंने अत्यन्त महत्वपूर्ण तनाव-कमी के लिये सामान्य समझ और संयम से काम लेने का आहवान भी किया.