वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

जलवायु कार्रवाई को शक्ति देने के लिये, नई यूएन वित्तीय पहल

स्पेन के बार्सिलोना में एक तूफ़ान उठता हुआ.
© WMO/Carlos Castillejo Balsera
स्पेन के बार्सिलोना में एक तूफ़ान उठता हुआ.

जलवायु कार्रवाई को शक्ति देने के लिये, नई यूएन वित्तीय पहल

जलवायु और पर्यावरण

मौसम और जलवायु पूर्वानुमान को मज़बूत करने, जीवनरक्षक पूर्व चेतावनी प्रणालियों को बेहतर बनाने, कामकाज व रोज़गार की हिफ़ाज़त करने, और दीर्घकालीन निगरानी के लिये जलवायु अनुकूलन को रेखांकित करने के लिये, संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में एक नई वित्तीय पहल, गुरूवार को आधिकारिक रूप में सक्रिय हो गई है.

इस पहल का नाम - Systematic Observations Financing Facility (SOFF) है जो यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश के नेतृत्व में चलाई जा रही एक नई पहल की महत्वपूर्ण आधारशिला है, जिसमें ये सुनिश्चित किया जाएगा कि अगले पाँच वर्षों के दौरान पूर्व चेतावनी सेवाओं का लाभ, पृथ्वी पर हर एक व्यक्ति को मिल सके.

Tweet URL

इस पहल के अन्तर्गत लम्बे समय से चली आ रही अपर्याप्त मौसम पूर्वानुमान और जलवायु सेवाओं की समस्या का हल निकालने का लक्ष्य है, विशेष रूप से कम विकसित देशों (LDC) और लघु द्वीपीय विकासशील (SIDS) देशों में.

विश्व मौसम संगठन (WMO) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ये पहल, पेरिस जलवायु समझौते के समर्थन में, वैश्विक तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने के लिये अन्तरराष्ट्रीय कार्रवाई को मज़बूत करेगी.

इस पहल की संचालन समिति की पहली बैठक गुरूवार को हेलसिंकी में हुई जिसमें इस सुविधा को चालू कर दिया गया है. 

इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र की तीन संस्थापक एजेंसियों – WMO, यूएन विकास कार्यक्रम (UNDP) और यूएन पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के प्रमुखों और दानदाता देशों के मंत्रियों के साथ शिरकत की. 

साथ ही, कम विकसित देशों के सदस्य समूह, लघु द्वीपीय देशों के गठबन्धन के प्रतिनिधियों और विकास साझीदारों ने भी हिस्सा लिया.

पूर्वानुमान की शक्ति में जान फूँकें

यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने कहा, “जलवायु संकट जैसे-जैसे बदतर हो रहा है, ये बहुत अहम है कि हम हर किसी के लिये पूर्वानुमान की शक्ति में जान फूँकें ताकि देश आपदा जोखिम को कम कर सकें.”

“इसीलिये हमने ये सुनिश्चित करने के लिये एक पहल शुरू की है कि पृथ्वी पर मौजूद हर एक व्यक्ति को, अगले पाँच वर्षों के दौरान पूर्व चेतावनी प्रणालियों का संरक्षण हासिल हो. यह लक्ष्य हासिल करने के लिये SOFF एक अनिवार्य उपकरण है.”

सर्वश्रेष्ठ विज्ञान, सर्वश्रेष्ठ डेटा

यूएन पर्यावरण कार्यक्रम की कार्यकारी निदेशिका इन्गेर एण्डर्सन ने ज़ोर देकर कहा कि अब वित्तीय संसाधन और तकनीकी क्षमता मुहैया कराकर, काम शुरू करने का समय है, ये सुनिश्चित करके कि स्थानीय स्तर से लेकर वैश्विक स्तर पर, हमारे तमाम क़दम सर्वश्रेष्ठ विज्ञान और सर्वश्रेष्ठ डेटा से सूचित हों.

संयुक्त राष्ट्र की अवर महासचिव और यूएनडीपी की सहायक प्रशासक ऊषा राव मोनारी ने इस बात से सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि यूएन विकास कार्यक्रम (UNDP), SOFF यूएन बहुसाझीदार ट्रस्ट कोष का सह-संस्थापक है.

“हम विश्व मौसम संगठन और यूएन पर्यावरण कार्यक्रम के साथ मिलकर, पिछले वर्षों के दौरान बनी गतिशीलता को बुनियाद बना रहे हैं.”

उन्होंने उन तमाम हितधारकों का धन्यवाद भी किया जिन्होंने SOFF को विकसित करने में योगदान किया है.

जलवायु परिवर्तन के अनेक प्रभाव, जल सम्बन्धी घटनाओं के रूप में अनुभव किये जाते हैं, जिनमें सघन तूफ़ान भी शामिल हैं.
© WMO/Frédéric Couzinier
जलवायु परिवर्तन के अनेक प्रभाव, जल सम्बन्धी घटनाओं के रूप में अनुभव किये जाते हैं, जिनमें सघन तूफ़ान भी शामिल हैं.