दिल दहला देने वाली है जलवायु की स्थिति

2030 तक कार्बन उत्सर्जन में 25 फ़ीसदी की कटौती के लिए बहुत महत्वाकांक्षी और बहुत तेज़ी से कार्रवाई करने की सख़्त ज़रूरत है.
अत्यधिक गर्म हवाओं, सूखा, चक्रवाती तूफ़ानों, बाढ़ों और जंगलों में लगी भीषण आग जैसी विशाल प्रभावों वाली घटनाओं ने सभी महाद्वीपों को प्रभावित किया है. करोड़ों लोगों को गर्म हवाओं और वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ा है. चौंकाने वाली है जलवायु स्थिति. एक झलक...