वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

कोविड-19: एक सप्ताह में सर्वाधिक संक्रमण मामलों की पुष्टि, ओमिक्रॉन का जोखिम बरक़रार

कोलम्बिया के एक इलाक़े में कोविड-19 से बचाव के लिये टीकाकरण टीम.
WHO/PAHO/Nadege Mazars
कोलम्बिया के एक इलाक़े में कोविड-19 से बचाव के लिये टीकाकरण टीम.

कोविड-19: एक सप्ताह में सर्वाधिक संक्रमण मामलों की पुष्टि, ओमिक्रॉन का जोखिम बरक़रार

स्वास्थ्य

पिछले सप्ताह कोविड-19 संक्रमण मामलों की संख्या अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई और विश्व भर में, दो करोड़ 10 लाख से अधिक मामले दर्ज किये गए. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपने साप्ताहिक अपडेट में आगाह किया है कि कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरीएण्ट से उपजा जोखिम अभी भी ऊँचे स्तर पर है.

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी ने बुधवार को अपने साप्ताहिक अपडेट में 17-23 जनवरी के दौरान वैश्विक हालात पर जानकारी प्रकाशित की है. 

अन्य वैरीएण्ट की तुलना में, ओमिक्रॉन ने तेज़ी से फैलने की क्षमता दर्शाई है, जिससे अनेक देशों में संक्रमण मामलों में तेज़ उछाल दर्ज किया गया है. 

ओमिक्रॉन के तेज़ फैलाव ने डेल्टा समेत अन्य वैरीएण्ट को पीछे छोड़ दिया है. 

इसके बावजूद, ओमिक्रॉन से गम्भीर बीमारी और मौत होने का जोखिम अन्य वैरीएण्ट की तुलना में कम प्रतीत होता है.

Tweet URL

मगर, बड़ी संख्या में मामले सामने आने से अस्पतालों में भर्ती होने वाले संक्रमितों का आँकड़ा और स्वास्थ्य प्रणालियों पर दबाव बढ़ा है. 

विश्व भर में, कोविड-19 संक्रमण मामलों की संख्या में, बीते सप्ताह में पाँच प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि मृतक संख्या में, उससे पहले के सप्ताह की तुलना में ज़्यादा अन्तर नहीं है. 

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के छह क्षेत्रों में, 23 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में दो करोड़ 10 लाख संक्रमण मामले दर्ज किये गए. 

सर्वाधिक मामले

दो वर्ष पहले कोविड-19 महामारी का फैलाव शुरू होने के बाद, किसी एक सप्ताह में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मामले दर्ज किये गए हैं. 

यूएन एजेंसी के मुताबिक़, सप्ताह के दौरान लगभग 50 हज़ार लोगों की मौत हुई है.

दुनिया भर में अब तक 34 करोड़ 60 लाख से अधिक संक्रमण मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 55 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.

वैश्विक स्तर पर, संक्रमण मामलों में वृद्धि की रफ़्तार धीमी होती प्रतीत हो रही है. यूएन एजेंसी के छह में से तीन क्षेत्रों में ही, नए साप्ताहिक मामलों में उछाल देखा गया है.

इसके विपरीत, 16 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में छह में पाँच WHO क्षेत्रों में संक्रमण मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी. 

भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में स्थिति

पूर्वी भूमध्यसागर क्षेत्र में सर्वाधिक संख्या में नए संक्रमण मामलों की पुष्टि हुई है और यह 39 प्रतिशत के उछाल को दर्शाता है. 

इसके बाद, दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में 36 प्रतिशत, और योरोपीय क्षेत्र में 13 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी नज़र आई है.

गत सप्ताह, सबसे अधिक मामले, 42 लाख 15 हज़ार से अधिक संक्रमण मामले, संयुक्त राज्य अमेरिका में दर्ज किये गए (24 फ़ीसदी गिरावट), जिसके बाद फ्राँस, 24 लाख 43 हज़ार से अधिक नए मामले (21 प्रतिशत वृद्धि), और भारत, 21 लाख 15 हज़ार से ज़्यादा मामले (33 प्रतिशत बढ़ोत्तरी) का स्थान है.  

ब्राज़ील में एक सप्ताह में आठ लाख 24 हज़ार से अधिक संक्रमण मामलों की पुष्टि हुई है, जोकि 73 फ़ीसदी की वृद्धि दर्शाता है.

एक सप्ताह में दर्ज की गई मौतों का आँकड़ा, सबसे अधिक दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में बढ़ा है, जहाँ 44 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. 

पूर्वी भूमध्यसागर क्षेत्र में 15 प्रतिशत और अमेरिका क्षेत्र में सात प्रतिशत का उछाल आया है. 

सबसे अधिक संख्या में मौतें, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुई हैं जहाँ गत सप्ताह मृतकों का आँकड़ा 10 हज़ार से अधिक था – जोकि उससे पहले के सप्ताह की तुलना में 17 प्रतिशत कम है. 

इसके बाद, रूस (चार हज़ार 792 मौतें, 7 प्रतिशत की गिरावट) और भारत, (तीन हज़ार 343 मौतें, 47 प्रतिशत वृद्धि) का स्थान है.