कोविड-19: महामारी 'अभी ख़त्म नहीं हुई', नए वैरीएण्ट्स का जोखिम बरक़रार
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 को वैश्विक महामारी के रूप में परिभाषित किये जाने के दो वर्ष पूरे होने से ठीक पहले आगाह किया है कि महामारी अभी ख़त्म नहीं हुई है. कोरोनावायरस के नए रूप व प्रकार (Variants) और वैक्सीन का विषमतापूर्ण वितरण अब भी दुनिया भर के लिये एक बड़ी चुनौती है.