माहवारी स्वच्छता दिवस: ‘माहवारी निर्धनता’ पर विराम लगाने के लिए प्रयास
गाम्बिया की फ़तउमट्टा फ़ैटी अपनी पुरानी, चरमरा रही व्हीलचेयर में बैठकर सैनिट्री पैड उत्पादन केन्द्र तक का सफ़र तय करती हैं. बारिश के मौसम में अक्सर यह दूरी नापने में उन्हें दो घंटे तक का समय लग जाता है, मगर वहाँ पहुँचकर अपने सहकर्मियों से मिलकर वो ख़ुशी महसूस करती हैं. फ़तउमट्टा को गर्व है कि वह अपने देश में ऐसे उत्पाद बना रही हैं, जिनसे माहवारी के दौरान महिलाओं के लिए ज़रूरी स्वच्छता उत्पाद सुनिश्चित करने में मदद मिल रही है.