हॉर्न ऑफ़ अफ़्रीका में भुखमरी संकट टालने के लिये, मदद अपील
संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) ने कहा है कि हॉर्न ऑफ़ अफ़्रीका में लगातार सूखा पड़ने के हालात से प्रभावित ग्रामीण समुदायों की सहायता करने के लिये, 13 करोड़ 80 लाख डॉलर से भी अधिक की रक़म की ज़रूरत है. संगठन ने क्षेत्र के लिये, एक व्यापक कार्रवाई योजना जारी करते हुए ये बात कही है.
हॉर्न ऑफ़ अफ़्रीका के ऐसे देशों में लगातार तीसरे वर्ष भी बहुत कम बारिश होने के कारण, खाद्य सुरक्षा के लिये गम्भीर जोखिम उत्पन्न हो गया है, जो पहले से ही प्राकृतिक संसाधनों की क़िल्लत, लडाई-झगड़ों और कोविड-19 महामारी का सामना कर रहे हैं.
इन देशों को वर्ष 2020-21 के दौरान तो, टिड्डियों के विशाल दलों के हमलों से भी दो-चार होना पड़ा है.
खाद्य और कृषि संगठन ने भय व्यक्त किया है कि खाद्य उत्पादन करने वाले ग्रामीण समुदायों को अगर आगामी कृषि मौसम की ज़रूरतें समय पर पूरी करने के लिये, पर्याप्त सहायता नहीं मिली तो एक विशाल भुखमरी संकट उत्पन्न हो सकता है.
लाखों हैं जोखिम में
संगठन का कहना है कि इस सहायता अपील की ज़्यादातर राशि यानि क़रीब 13 करोड़ डॉलर, फ़रवरी 2022 के अन्त तक चाहिये, ताकि तीन सर्वाधिक प्रभावित देशों – इथियोपिया, केनया और सोमालिया में, सबसे ज़्यादा निर्बल समुदायों को अति-आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा सके.
आकलन में संकेत दिये गए हैं कि वर्ष 2022 के मध्य तक, लगभग दो करोड़ 53 लाख लोग, उच्च गम्भीर खाद्य असुरक्षा का सामना करने वाले हैं.
संगठन का कहना है कि अगर ये आकलन सही साबित हुए तो, इन हालात के कारण, हॉर्न ऑफ़ अफ़्रीका, दुनिया के बहुत बड़े पैमाने वाले खाद्य संकटों में शामिल हो जाएगा.
खाद्य और कृषि संगठन का लक्ष्य, इथियोपिया, केनया और सोमालिया में, सर्वाधिक जोखिम का सामना कर रही, लगभग 15 करोड़ आबादी तक सहायता पहुँचाना है.