टिकाऊ विकास में स्फूर्ति भरने के लिये, साझा यूएन कोष का विस्तार
टिकाऊ विकास लक्ष्यों पर संयुक्त राष्ट्र के साझा एसडीजी कोष ने अपनी निवेश सूची (portfolio) में 'ऐतिहासिक विस्तार' की घोषणा करते हुए, विश्व भर में पाँच नए बाज़ारों का रुख़ किया है. इसके तहत, एसडीजी लक्ष्यों की प्राप्ति को साकार करने के लिये, क़रीब साढ़े पाँच करोड़ डॉलर का अतिरिक्त निवेश किया जाएगा.