वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

नोबेल विजेता डॉक्टर डेनिस मुकवेगे को मिली धमकियों के बीच सुरक्षा देने की पुकार

डॉक्टर डेनिस मुकवेगे संघर्ष में यौन हिंसा के मुद्दे पर सुरक्षा परिषद को सम्बोधित करते हुए, (23 अप्रैल 2019).
UN Photo/Evan Schneider
डॉक्टर डेनिस मुकवेगे संघर्ष में यौन हिंसा के मुद्दे पर सुरक्षा परिषद को सम्बोधित करते हुए, (23 अप्रैल 2019).

नोबेल विजेता डॉक्टर डेनिस मुकवेगे को मिली धमकियों के बीच सुरक्षा देने की पुकार

मानवाधिकार

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बाशेलेट ने कोंगो के नोबेल पुरस्कार विजेता डॉक्टर डेनिस मुकवेगे को मिल रही मौत की धमकियों की निन्दा करते हुए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की पुकार लगाई है.

डॉक्टर डेनिस मुकवेगे काँगो लोकतान्त्रिक गणराज्य के पूर्वी हिस्से में यौन हिंसा की पीड़ित हज़ारों महिलाओं की मदद करने के लिये जाने जाते हैं.

Tweet URL

दशकों से वो यौन हिंसा के लिये ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने की पुकार लगाते रहे हैं और बलात्कार को युद्ध के एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किये जाने के ख़िलाफ़ अभियान भी चलाते रहे हैं.

उन पर वर्ष 2010 में उनके घर पर ही जानलेवा हमला हुआ था.

धमकियों में बढ़ोत्तरी

यूएन मानवाधिकार प्रमुख के प्रवक्ता रूपर्ट कॉलविले ने जिनीवा में कहा कि डॉक्टर डेनिस मुकवेगे के ख़िलाफ़ हाल ही में धमकियाँ सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की गई हैं.

इसके अलावा उन्हें और उनके परिजनों को फ़ोन के ज़रिये भी धमकियाँ दी गई हैं.

उन्हें ये धमकियाँ दक्षिण कीवू प्रान्त में लम्बे समय से चले आ रहे मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों की निन्दा करने से सम्बन्धित हैं.

उस क्षेत्र में मुख्य रूप से बनयामुलेन्गे समुदाय के लोग बाबेम्बे, बफ़ूलीरू और बनयीण्डू समुदायों के ख़िलाफ़ संघर्ष में सक्रिय रहे हैं.

प्रवक्ता ने कहा कि इस संघर्ष व लड़ाई में बहुपक्षीय सशस्त्र गुटों के शामिल होने के कारण इसे स्थानीय व विदेशी दोनों की कहा जाता है.

रूपर्ट कॉलविले ने कहा कि डॉक्टर मुकवेगे ने महिलाओं के संरक्षण के लिये जवाबदेही तय करने का जो अभियान चलाया है, ये धमकियाँ उसी सम्बन्धित नज़र आती हैं.

उन्होंने दशकों तक अस्पताल में महिलाओं स्थिति देखने के परिणामस्वरूप ये अभियान चलाया है.

जहाँ तक महिलाओं की सुरक्षा का सवाल है तो ये देश का बहुत कठिन इलाक़ा है, ये बहुत ही हिंसक क्षेत्र है.

इसलिये वहाँ के सरकारी अधियारियों से हमारी पुकार है कि वो डॉक्टर डेनिस मुकवेगे और उनकी पूरी टीम को हर सम्भव व्यापक सहायता मुहैया कराएँ ताकि वो अपना महत्वपूर्ण कार्य जारी रख सकें जिस पर बहुत सी महिलाओं की ज़िन्दगी निर्भर है.

मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बाशेलेट ने एक वक्तव्य में कहा कि डॉक्टर डेनिस मुकवेगे की ज़िन्दगी को गम्भीर ख़तरा नज़र आ रहा है.

ये ख़बर भी मिली है कि काँगो लोकतान्त्रिक गणराज्य के राष्ट्रपति फ़ेलिक्स शिसेकेदी ने सार्वजनिक रूप से डॉक्टर डेनिस मुकवेगे की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया है.

एक वास्तविक हीरो

यूएन मानवाधिकार प्रमुख ने कहा कि डॉक्टर डेनिस मुकवेगे एक सच्चे हीरो हैं – दृढ़ संकल्पित, साहसिक और बहुत ही असरदार.

उन्होंने अनेक वर्षों तक गम्भीर रूप से घायल हुई और सदमों से घिरी हज़ारों महिलाओं की तब मदद की जब किसी अन्य हस्ती या संगठन ने उनकी कोई सुध नहीं ली. डॉ

क्टर डेनिस ने साथ ही उनकी तकलीफ़ों को दुनिया के सामने भी रखा और अन्य लोगों को पूर्वी काँगो में यौन हिंसा की बेक़ाबू महामारी से निपटने के लिये प्रोत्साहित किया.

मिशेल बाशेलेट ने डॉक्टर डेनिस मुकवेगे को जारी की गईं धमिकियों की प्रभावशाली, तत्काल, व्यापक और निष्पक्ष जाँच-पड़ताल किये जाने का आहवान भी किया.