डीआरसी में एक नेपाली शान्तिरक्षक की मृत्यु, हमले की कड़ी निन्दा
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश और सुरक्षा परिषद ने काँगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) में यूएन शान्तिरक्षकों पर सन्दिग्ध लड़ाकों द्वारा किये गए एक हमले की कड़ी निन्दा की है जिसमें एक नेपाली शान्तिरक्षक की मृत्यु हो गई.