7 अक्टूबर को इसराइल में, हमास के हमलों के दौरान कथित यौन हिंसा की जाँच का आग्रह
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने, 7 अक्टूबर को इसराइल के दक्षिणी इलाक़े में, हमास के आतंकी हमलों के दौरान कथित यौन हिंसा की निन्दा करते हुए, उसकी जाँच का आग्रह किया है. इस बीच फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ाज़ा में मानवीय सहायता एजेंसियों ने कहा कि दक्षिणी इलाक़े में इसराइल की लगातार भीषण बमबारी और उसके कारण, बड़े पैमाने पर लोगों के विस्थापन की वजह से, मानवीय स्थितियाँ बेहद ख़राब हो गई है.