वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

हेती: विनाशकारी भूकंप के दस वर्ष, यूएन मदद जारी रखने का वादा

हेती में 12 जनवरी 2010 को आए भूकंप में संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा मिशन के मुख्यालय की ढही इमारत के मलबे में जीवितों की तलाश करते राहतकर्मी.
UN Photo/Sophia Paris
हेती में 12 जनवरी 2010 को आए भूकंप में संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा मिशन के मुख्यालय की ढही इमारत के मलबे में जीवितों की तलाश करते राहतकर्मी.

हेती: विनाशकारी भूकंप के दस वर्ष, यूएन मदद जारी रखने का वादा

जलवायु और पर्यावरण

12 जनवरी 2010 को हेती में 7.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया जिसने राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस को दहलाकर रख दिया. हेती सरकार के आँकड़ों के अनुसार उस भूकंप में लगभग दो लाख 20 हज़ार लोगों की जान चली गई थी. इनमें संयुक्त राष्ट्र के 102 कर्मचारी भी थे. हेती में संयुक्त राष्ट्र मिशन के मुख्यालय वाली इमारत भी ढह जाने से इन कर्मचारियों की मौत हुई. 

सिर्फ़ 35 सेकंड तक चले उस भूकंप में क़रीब तीन लाख लोग ज़ख़्मी हुए और लगभग 15 लाख लोगों को बेघर होना पड़ा. 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने हेती भूकंप के दस वर्ष पूरे होने पर जारी अपने संदेश में देश व लोगों के बेहतर भविष्य निर्माण में संयुक्त राष्ट्र की मदद जारी रखने का संकल्प दोहराया है.   

महासचिव ने एक वीडियो संदेश में कहा है, “इस दिन हम उन लाखों हेतीवासियों को याद करते हैं जिनका जीवन दस वर्ष पहले आए विनाशकारी भूकंप ने लील लिया. उन लाखों हेतीवासियों को भी याद करते हैं जिनका जीवन उस भूकंप से बुरी तरह प्रभावित हुआ.”

अपने वीडियो संदेश में महासचिव ने भूकंप में मौत का शिकार हुए संयक्त राष्ट्र कर्मचारियों को भी याद किया. 

“मेरी हार्दिक संवेदनाएँ उन सभी के साथ हैं जिन्होंने उस भूकंप में अपने परिवार, दोस्त और प्रियजन खो दिए. मैं उस भूकंप से हुई तबाही का विवरण यूएन मुख्यालय पहुँचने पर फैले सदमे और रंज को कभी नहीं भूल सकता.”

महासचिव ने कहा कि हेती ने पिछले एक दशक के दौरान अपने लोगों की मज़बूती और बहुत से मित्रों की सहायता की बदौलत उस तबाही से उबरने की कोशिश की है.

“हेती अंतरराष्ट्रीय मदद के ज़रिए टिकाऊ विकास लक्ष्यों को हासिल करने की कोशिश कर रहा है. इनमें उन संस्थानों को मज़बूत बनाना भी शामिल है जो देश के लोगों के कल्याण और ख़ुशहाली के लिए अहम हैं.”

दर्द भरी यादें

यूएन प्रवक्ता स्टेफ़ान दुजैरिक ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया था कि हेती की राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस में रविवार को क्रिस्टोफ़र होटल में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में शिरकत के लिए यूएन कर्मचारियों को भी आमंत्रित किया गया था. 

ये वही जगह है जहाँ 2010 में भूकंप आने के समय संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा मिशन का मुख्यालय स्थित था. भूकंप में वो इमारत भूकंप में पूरी तरह ठहने से संयुक्त राष्ट्र के 102 कर्मचारियों की मौत हो गई थी.

हेती सरकार द्वारा रविवार की श्रद्धांजलि सभा व अन्य आयोजनों में शिरकत करने के लिए न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय की तरफ़ से सहायक महासचिव मिरोस्लैव जेन्का को ज़िम्मेदारी सौंपी गई. 

हेती में आए उस विनाशकारी भूकंप की दसवीं वर्षगाँठ के मौक़े पर आने वाले दिनों में अनेक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी. 

सोमवार को ट्यूनिस में संयुक्त राष्ट्र हेदी अन्नाबी हॉल का उदघाटन करेगा. ये हॉल 2010 में हेती में संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा मिशन के प्रमुख हेदी अन्नाबी की याद में बनाया गया है जिनकी मौत भूकंप में क्रिस्टोफ़र होटल की इमारत के ढह जाने में हो गई थी.

हेदी अन्नाबी न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में भी लंबे समय तक शांतिरक्षा अभियानों के सहायक महासचिव रहे थे. 

जिनीवा में संयुक्त राष्ट्र के स्थानीय कार्यालय में बुधवार को पैलेस डेस नेशन्स में एक अन्य सभा रखी गई है जिसमें अन्य लोगों के अलावा हेती के विदेश मंत्री भी शिरकत करेंगे. 

आगामी शुक्रवार, 17 जनवरी को महासचिव एंतोनियो गुटेरेश न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में एक समारोह में हिस्सा लेंगे जिसमें उन देशों के प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे जिनके नागरिकों की उस भूकंप में मौत हो गई थी.