वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

सीरिया: हवाई हमले में 7 बच्चों सहित 20 की मौत

सीरिया के अक़राबत गाँव में एक घायल बच्चा. ये गाँव तुर्की सीमा के निकट इदलिब शहर से 45 किलोमीटर उत्तर में स्थित है. (जून 2019)
© UNICEF/UN0318500/Watad
सीरिया के अक़राबत गाँव में एक घायल बच्चा. ये गाँव तुर्की सीमा के निकट इदलिब शहर से 45 किलोमीटर उत्तर में स्थित है. (जून 2019)

सीरिया: हवाई हमले में 7 बच्चों सहित 20 की मौत

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के अनुसार, पश्चिमोत्तर सीरिया में शनिवार को विस्थापितों के ख़िलाफ हवाई हमले में कम से कम सात बच्चे मारे गए हैं.

खबरों में कहा गया है कि इदलिब शहर के बाहरी इलाके में स्थित म्हाम्बेल गांव में, सरकारी बलों ने मिसाइलों और बैरल बमों से हमला किया जिनमें 20 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई.

यूनिसेफ की प्रमुख हेनरीटा फोर ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, "यह ताज़ा आक्रोश पिछले कुछ हफ्तों से अल वदीही, दक्षिणी इदलिब, उत्तरी अलेप्पो और उत्तरी हामा सहित अन्य इलाक़ों में बच्चों के ख़िलाफ बढ़ती हिंसा की ही एक कड़ी है. "

साल 2018 की शुरुआत से अब तक पश्चिमोत्तर सीरिया में कम से कम 140 बच्चे मारे जा चुके हैं.

यूनिसेफ़ प्रमुख ने कहा कि इन हमलों से स्पष्ट हो गया है कि इन इलाक़ों में बच्चों की सुरक्षा स्थिति को बिल्कुल नज़रअंदाज़ कर दिया गया है.

उन्होंने कहा, "जोख़िम भरे इलाक़ों में रहने के लिए मजबूर बच्चों और इस हमले में हुई युवा मौतों के लिए कलेजा दहल रहा है."

यूनिसेफ़ की कार्यकारी निदेशक ने संघर्ष कर रहे सभी गुटों से "मजबूत और स्पष्ट रूप से" आग्रह किया कि वो सभी हर संभव तरीक़ों से "यह सुनिश्चित करें कि पश्चिमोत्तर इलाक़े समेत देश के सभी हिस्सों में बच्चों को हिंसा का शिकार न बनाया जाए."