UNICEF: 40 सर्वाधिक धनी देशों में, 20% बच्चे जी रहे हैं निर्धनता में
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) के वैश्विक अनुसन्धान केन्द्र, इनोसेंटी (Innocenti) ने बुधवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसके अनुसार, दुनिया के 40 सबसे धनी देशों में, 2014 और 2021 के बीच, बाल निर्धनता में तेज़ वृद्धि दर्ज की गई थी और 20 प्रतिशत बच्चे निर्धनता में जीवन जी रहे हैं. यानि पाँच में से एक बच्चा, निर्धनता की चपेट में है.