वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

10वाँ अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस, मस्तिष्क, मानवता व प्रकृति के बीच एकता की डोर

भक्ति सेन्टर के किशोर चन्द्र, एक योग आसन की मुद्रा में.
UN News/Sachin Gaur
भक्ति सेन्टर के किशोर चन्द्र, एक योग आसन की मुद्रा में.

10वाँ अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस, मस्तिष्क, मानवता व प्रकृति के बीच एकता की डोर

स्वास्थ्य

हर वर्ष 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस बार भी शुक्रवार को, 10वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन के सहयोग से, यूएन मुख्यालय में, एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का वीडियो प्रसारण, यहाँ देखा जा सकता है...

योग शरीर और मस्तिष्क, मानवता और प्रकृति, और दुनिया भर में मौजूद करोड़ों लोगों को, एकता के धागे में पिरोता है. 

योग एक ऐसी शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक व्यायाम प्रक्रिया है जो भारत में शुरू हुई थी और अब दुनिया भर में विभिन्न रूपों में लोकप्रिय व प्रचलित है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 दिसम्बर 2014 को, एक प्रस्ताव पारित करके, हर वर्ष 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी.