वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

हेती: यूएन की मानवतावादी उड़ान के ज़रिये, मानवीय सहायता की आपूर्ति

WFP की मालवाहक उड़ान हेती के पोर्त-ओ-प्रिन्स एयरपोर्ट पर अहम राहत सामग्री के साथ पहुँची.
© WFP/UNHAS
WFP की मालवाहक उड़ान हेती के पोर्त-ओ-प्रिन्स एयरपोर्ट पर अहम राहत सामग्री के साथ पहुँची.

हेती: यूएन की मानवतावादी उड़ान के ज़रिये, मानवीय सहायता की आपूर्ति

मानवीय सहायता

संयुक्त राष्ट्र मानवतावादी विमान सेवा (UNHAS) द्वारा संचालित एक विमान के ज़रिये, पिछले तीन महीने में पहली बार पनामा से हेती के पोर्त-ओ-प्रिन्स हवाई अड्डे तक मानवीय सहायता सामग्री पहुँचाई गई है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने यह जानकारी दी है. 

हेती में स्थित यह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश में आपराधिक गुटों की हिंसा की वजह से बन्द रहा है. गुरूवार को रवाना हुई इस उड़ान में 15 मीट्रिक टन दवाएँ, मेडिकल आपूर्ति भेजी गईं, जिन्हें यूएन बाल कोष (UNICEF) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा इस्तेमाल में लाया जाएगा.

यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने कहा कि हेती में पसरी असुरक्षा के कारण, आम लोगों के लिए स्वास्थ्य देखभाल सेवाएँ सीमित हैं, और इन हालात में इस जीवनरक्षक सहायता अभियान से ज़रूरतमन्दों को मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर ग़ैर-सरकारी संगठन, यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के साथ मिलकर विस्थापित आम लोगों तक अनेक सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं. इनमें कुपोषण की जाँच, हैज़ा की रोकथाम और मनोसामाजिक समर्थन समेत अन्य सेवाएँ हैं.

यूएन प्रवक्ता ने उम्मीद जताई है कि हेती में चरणबद्ध ढंग से हवाई अड्डे पर कामकाज शुरू होने के बाद और अधिक मात्रा में ज़रूरी आपूर्ति को पहुँचाया जा सकेगा, मगर इसके लिए दानदाताओं से समर्थन की दरकार होगी.

हेती के लिए मानवीय सहायता योजना में 67.4 करोड़ डॉलर की अपील की गई है, मगर फ़िलहाल 21 प्रतिशत, 14.2 करोड़ डॉलर, का ही प्रबन्ध हो पाया है.

बहुराष्ट्रीय सुरक्षा समर्थन

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ने सचेत किया है कि हेती में हथियारबन्द गुटों द्वारा बच्चों को भर्ती किया जा रहा है. 

आपराधिक गुटों में 30-50 फ़ीसदी बच्चे हैं और उन्हें अक्सर दबाव, दुर्व्यवहार, शोषण का सामना करना पड़ रहा है, जिसके लिए सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक दृष्टि से नाज़ुक हालात को ज़िम्मेदार बताया गया है.

हेती में न्याय, शिक्षा, श्रण व सामाजिक मामलों का मंत्रालय, युवजन को फिर से मुख्यधारा में जोड़ने के लिए प्रयासरत है, विशेष रूप से उन युवाओं को जो पहले हथियारबन्द गुटों का हिस्सा रहे हैं. 

यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने कहा कि महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने देश में तुरन्त बहुराष्ट्रीय सुरक्षा समर्थन मिशन तैनात किए जाने पर बल दिया है, ताकि सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में स्थानीय पुलिस को मदद प्रदान की जा सके.

उन्होंने सदस्य देशों से अपील की है कि इस बहुराष्ट्रीय मिशन के लिए वित्त पोषण सुनिश्चित करना होगा और अभियान संचालन के लिए ज़रूरी समर्थन मुहैया कराया जाना होगा.

स्तेफ़ान दुजैरिक ने कहा कि हेती में बच्चों को हथियारबन्द गुटों में शामिल किया जा रहा है, और इसलिए यह ज़रूरी है कि बहुराष्ट्रीय सुरक्षा मिशन को जल्द से जल्द तैनात किया जाए.