वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

इसराइल पर ईरान के हमलों से भड़का तनाव, यूएन ने की शान्ति की अपील

यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश.
UN Photo/Mark Garten
यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश.

इसराइल पर ईरान के हमलों से भड़का तनाव, यूएन ने की शान्ति की अपील

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने ईरान द्वारा इसराइल पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए जाने की कठोर निन्दा की है और पहले से ही तनाव से जूझ रहे मध्य पूर्व क्षेत्र में नवीनतम घटनाक्रम पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है.

समाचार माध्यमों के अनुसार, ईरान ने शनिवार देर रात बड़ी संख्या में ड्रोन विमानों और मिसाइलों के ज़रिये इसराइल को निशाना बनाया है. 

कुछ ही दिन पहले, सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास पर इसराइली हमले में एक वरिष्ठ अधिकारी के मारे जाने के बाद कथित रूप से ईरान द्वारा बदले की कार्रवाई के तहत ये हमले किए हैं. 

Tweet URL

यूएन के शीर्षतम अधिकारी ने अपने वक्तव्य में आगाह किया कि इस घटनाक्रम से मध्य पूर्व क्षेत्र में बेहद चिन्ताजनक ढंग से हालात भड़क उठने का वास्तविक ख़तरा है.

इसके मद्देनज़र, उन्होंने टकराव पर तुरन्त विराम लगाने की पुकार लगाई है और सभी पक्षों से अधिकतम संयम बरने का आग्रह किया है. 

उन्होंने ध्यान दिलाया कि मध्य पूर्व में कईं मोर्चों पर विशाल सैन्य टकराव से बचने के लिए ऐसे किसी भी क़दम से पीछे हटना होगा.

यूएन प्रमुख ने ज़ोर देकर कहा कि फ़िलहाल मध्य पूर्व क्षेत्र, या दुनिया एक और युद्ध का ख़तरा मोल लेने की स्थिति में नहीं है.

इस बीच, मध्य पूर्व में तेज़ी से बदल रहे घटनाक्रम पर रविवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक बुलाई गई है.

संयम बरतने की अपील

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ़्रांसिस ने भी मध्य पूर्व में घटनाक्रम पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है और क्षेत्र में तनाव को और अधिक ना भड़कने देने की अपील की है.

महासभा प्रमुख ने बताया कि ईरान ने यूएन चार्टर के अनुच्छेद 51 के सन्दर्भ में अपने रुख़ की व्याख्या की है, और उसके अनुसार दमिश्क में ईरानी दूतावास पर इसराइल के हमले के बाद यह क़दम उठाया गया.

“ईरान की जवाबी कार्रवाई से मध्य पूर्व में पहले से ही मौजूद तनाव और नाज़ुक शान्ति व सुरक्षा हालात और जटिल हो गए हैं.”

इसराइल की राजधानी तेल अवीव का एक दृश्य
© Unsplash/Shai Pal
इसराइल की राजधानी तेल अवीव का एक दृश्य

उन्होंने कहा कि यह क्षण, समझदारी और विवेकपूर्ण ढंग से क़दम उठाने का है, जिसमें जोखिमों और उसके नतीजों पर सतर्कतापूर्वक विचार किया गया हो.

यूएन में ईरान के स्थाई मिशन ने इस हमले के बाद एक सन्देश जारी किया है, जिसका उल्लेख करते हुए डेनिस फ़्रांसिस ने आशा जताई कि ईरान की ओर से अपनी इस बात का सम्मान किया जाएगा कि इस कार्रवाई के बाद यह मामला अब यहीं समाप्त हो जाएगा. 

महासभा प्रमुख ने सचेत किया कि हमले और जवाबी हमले के घातक चक्र के नतीजे में केवल मौत, पीड़ा और विपत्ति ही देखने को मिलेगी. इसके मद्देनज़र, उन्होंने आपसी मतभेदों को शान्तिपूर्ण ज़रियों से सम्वाद व कूटनीति से हल किए जाने को एकमात्र रास्ता बताया है.