ईरान: ‘सम्भवतः मानवता के विरुद्ध अपराधों को अंजाम, जवाबदेही ग़ायब’
ईरान में मानवाधिकार स्थिति पर, संयुक्त राष्ट्र के विशेष रैपोर्टेयर जावेद रहमान ने सोमवार को मानवाधिकार परिषद में कहा है कि “देश में पिछले चार दशकों में सर्वाधिक गम्भीर मानवाधिकार उल्लंघन”, 16 सितम्बर 2022 को, पुलिस हिरासत में महसा अमीनी की मौत के बाद हुए हैं.