वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

'...क्योंकि बात केवल मौसम की नहीं, हमारे भविष्य की है'

यूएनडीपी का ‘वेदर किड्स’ अभियान, दुनिया भर के 80 से अधिक देशों में समाचार चैनलों पर प्रसारित होगा.
UNDP
यूएनडीपी का ‘वेदर किड्स’ अभियान, दुनिया भर के 80 से अधिक देशों में समाचार चैनलों पर प्रसारित होगा.

'...क्योंकि बात केवल मौसम की नहीं, हमारे भविष्य की है'

जलवायु और पर्यावरण

यूएनडीपी की ‘WEATHER KID’ ऐलीना के इन शब्दों ने, शुक्रवार, 22 मार्च (2024) को न्यूज़ चैनलों पर ख़बरों को अचानक रोककर, 2050 के मौसम का पूर्वानुमान सामने रखकर लोगों को चौंका दिया. बच्चों द्वारा प्रस्तुत यह पूर्वानुमान, यूएनडीपी और WMO का संयुक्त वैश्विक कार्रवाई मिशन का हिस्सा था. वीडियो झलक...