वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

बच्चों ने बताया 2050 के मौसम का हाल, यूएनडीपी का मिशन - 'वैदर किड्स'

यूएनडीपी का ‘वेदर किड्स’ अभियान, दुनिया भर के 80 से अधिक देशों में समाचार चैनलों पर प्रसारित होगा.
UNDP
यूएनडीपी का ‘वेदर किड्स’ अभियान, दुनिया भर के 80 से अधिक देशों में समाचार चैनलों पर प्रसारित होगा.

बच्चों ने बताया 2050 के मौसम का हाल, यूएनडीपी का मिशन - 'वैदर किड्स'

जलवायु और पर्यावरण

दुनिया भर के विभिन्न स्थानों के मौसम का पूर्वानुमान देखने वाले टैलीविज़न दर्शकों को, शुक्रवार को एक अनूठी मौसम भविष्यवाणी देखने को मिली – सुदूर भविष्य की – यानि वर्ष 2050 से एक विशेष मौसम पूर्वानुमान. वैसे तो प्रस्तुति का तरीक़ा परिचित थालेकिन प्रस्तुतकर्ता अलग थे. यह पूर्वानुमान, यूएनडीपी के अभियान 'Weather Kids' यानि ‘मौसम बच्चे’ के तहत, बच्चों ने ही प्रस्तुत किया. 

“...क्योंकि बात सिर्फ़ मौसम की नहीं, हमारे भविष्य की है.” 

यूएनडीपी की ‘WEATHER KID’ एलीना के इन शब्दों ने, शुक्रवार को न्यूज़ चैनलों पर ख़बरों को अचानक रोककर, 2050 में मौसम के भविष्य का लेखा-जोखा सामने रखकर लोगों को चौंका दिया.  

एलीना उन बच्चों में से एक है, जिन्हें विश्व भर से यूएनडीपी के Weather Kids अभियान के लिए चुना गया है. यह अभियान, विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) और The Weather Channel के सहयोग से आरम्भ किया गया है और जलवायु परिवर्तन के बढ़ते असर पर जागरूकता बढ़ाने और दुनिया भर के लोगों को सार्थक जलवायु कार्रवाई के लिए संगठित करने के, यूएनडीपी के प्रयासों का हिस्सा है.

ऑस्कर विजेता मलेशियाई अभिनेता मिशेल येओह, अमेरिकी अभिनेता कोनी ब्रिटन और डेनिश अभिनेता निकोलज कोस्टर-वाल्डौ समेत, विश्व की कई बड़ी हस्तियों एवं यूएनडीपी के सदभावना दूतों ने इस अभियान को अपना समर्थन दिया है.

भारत में, इस अभियान के लिए यूएनडीपी ने, मौसम सम्बन्धी टिप्पणियों, मौसम पूर्वानुमान के लिए ज़िम्मेदार भारत सरकार की प्रमुख एजेंसी और WMO के छह क्षेत्रीय विशिष्ट मौसम विज्ञान केन्द्रों में से एक, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के साथ साझेदारी की है.

चेतावनी और कार्रवाई की प्रेरणा

मौसम की इस भविष्यवाणी में, दर्शकों को चेतावनी दी गई है कि बढ़ता तापमान, जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी प्रभावों में इज़ाफ़ा करेगा, जिसके लोगों एवं वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी परिणाम होंगे.

ख़बरों के अन्त में, दर्शकों को संकल्प दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिससे वे अपने वित्तीय निर्णय लेते समय, स्थिरता का ध्यान रखें तथा जलवायु समाधान एवं वैश्विक जलवायु कार्रवाई को लेकर अपनी समझ बढ़ाएँ. 

निकोलज कोस्टर-वाल्डाउ की आवाज़ में, यूएनडीपी की एक नई वीडियो श्रृँखला, Climate Action Explained में, इससे सम्बन्धित उपलब्ध समाधानों पर प्रकाश डाला गया है.

इस अवसर पर, भारत के मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक और WMO के लिए भारत के स्थाई प्रतिनिधि डॉक्टर मृत्युंजय महापात्र ने कहा, “हाल ही में जारी डब्ल्यूएमओ की रिपोर्ट से पता चलता है कि किस तरह 2024 में अधिकाँश जलवायु परिवर्तन संकेतक रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गए हैं."

"आज पहले से कहीं अधिक, हमें अपने बच्चों के भविष्य की सुरक्षा के लिए तत्काल जलवायु कार्रवाई की आवश्यकता है. इस अभियान के लिए यूएनडीपी के साथ हमारी साझेदारी के ज़रिए, हम भारत सरकार की ‘लाइफ़स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट’ या LiFE पहल में रेखांकित शक्तिशाली सन्देश देने की उम्मीद करते हैं.”

Tweet URL

वहीं भारत में यूएनडीपी की स्थानीय प्रतिनिधि ए.आई., कैटलिन वाइसेन ने कहा, “चाहे नवीकरणीय ऊर्जा की ओर परिवर्तन में तेज़ी लानी हो या टिकाऊ जीवन शैली को बढ़ावा देना हो, भारत ने जलवायु कार्रवाई की तात्कालिकता को उजागर करने में अग्रणी भूमिका निभाई है."

"इस आहवान का समर्थन करते हुए देश के युवजन, सभी के लिए बेहतर भविष्य सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यूएनडीपी के नए वैश्विक अभियान, ‘वैदर किड्स’ का उद्देश्य, दुनिया भर में युवजन की आवाज़ बुलन्द करके, बड़े पैमाने पर, एवं तत्काल जलवायु कार्रवाई की पुकार को आगे बढ़ाना है."

उन्होंने उम्मीद जताई कि यह अभियान अधिक लोगों को जलवायु कार्रवाई को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करेगा. 

यूएनडीपी प्रशासक अख़िम श्टाइनर ने कहा, "वैदर किड्स, भविष्य के प्रति सचेत करने हेतु एक शक्तिशाली आवाज़ हैं, और अगर हमने आज सार्थक जलवायु कार्रवाई नहीं की तो जलवायु संकट, निश्चित रूप से वास्तविकता बन सकता है. जलवायु परिवर्तन पर निरन्तर निष्क्रियता, 'आज के बच्चों' और भविष्य की पीढ़ियों के लिए इस ग्रह को तेज़ी से निर्जन कर देगी."

"हम तभी बदलाव ला सकते हैं, जब पूर्ण गति और पैमाने पर आगे बढ़ें. इसमें हमारी अर्थव्यवस्थाओं को कार्बन मुक्त करना और सभी के लिए किफ़ायती, स्वच्छ ऊर्जा तक पहुँच को आगे बढ़ाना शामिल है; हमारी प्राकृतिक दुनिया की रक्षा करना और उसे पुनर्स्थापित करना; तथा समुदायों को सशक्त करना ताकि वे अपने देशों को अपने जलवायु संकल्प पूरे करने के लिए आवाज़ उठा सकें.”

COP30 का मार्ग

‘वैदर किड्स’ अभियान, सार्वजनिक संवाद को बढ़ावा देने और 2025 में ब्राजील में होने वाली COP30 जलवायु वार्ता की राह प्रशस्त करने के लिए UNDP के प्रयासों का हिस्सा है. 

इस टीवी रिपोर्ट में शामिल पूर्वानुमान को, जलवायु परिवर्तन पर अन्तर सरकारी पैनल (IPCC) और यूएनडीपी के मानव जलवायु क्षितिज डेटा मंच (Human Climate Horizons data platform) से आँकड़े लेकर विकसित किया गया था. यह रिपोर्ट, टैलीविजन दर्शकों के लिए हर दिन पेश की जाने वाली मौसम रिपोर्ट की नक़ल पर तैयार किया गया है.

‘वैदर किड्स’ कार्यक्रम, दुनिया भर के 80 से अधिक देशों में समाचार चैनलों पर प्रसारित होगा.