वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूक्रेन: रूसी हमले के विनाश की राख से उबरते बूचा और इरपिन

इरपिन में युद्ध में इस जैसी अनेक इमारतें ध्वस्त हुई थीं, जिन्हें बहाल किया जा रहा है.
UN News/Anna Radomska
इरपिन में युद्ध में इस जैसी अनेक इमारतें ध्वस्त हुई थीं, जिन्हें बहाल किया जा रहा है.

यूक्रेन: रूसी हमले के विनाश की राख से उबरते बूचा और इरपिन

आर्थिक विकास

यूक्रेन पर रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के शुरुआती दिनों में, जब बूचा पर रूसी क़ब्ज़ा मार्च 2022 में समाप्त हुआ, तो व्यापक विनाश देखा गया. बाद में संयुक्त राष्ट्र आयोग ने निष्कर्ष स्वरूप कहा कि नागरिक आबादी के ख़िलाफ़ युद्ध अपराध किए गए थे. अब दो साल बाद, कीएव के बाहरी इलाक़ों और पास के इरपिन में जीवन लौट रहा है. ये संयुक्त राष्ट्र के समर्थन से बहाल हो सका है.

बूचा में समुदायों के सतत विकास के लिए संस्थान की संस्थापक और इरपिन नगर परिषद की उप प्रमुख मायख़ायलिना स्कोरिक-श्कारिव्स्का, रूस के पूर्ण पैमाने के आक्रमण के आरम्भिक दिनों को याद करते हुए कहती हैं, "वो बुचा के उत्तरी इलाक़े होस्टोमेल में कार्गो हवाई अड्डे की दिशा से हेलीकॉप्टर से उड़ान भर रहे थे. फिर उन्होंने वोकज़लना सड़क पर टैंकों के साथ मार्च किया, रेलवे को पार किया और कीएव की ओर चले गए," 

रूसी सैनिकों का क़ब्ज़ा लगभग एक महीने तक चला और, जब 31 मार्च, 2022 को शहर को आज़ाद कराया गया, तो रूसी सेना द्वारा की गई हत्याओं, यातना और अन्य अपराधों के साथ-साथ विनाश के अनेक सबूत सामने आए.

दिसम्बर 2022 में शहर का दौरा करने वाले, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर टर्क ने कहा कि उनके लिए यह सोचना कठिन था कि बूचा की आबादी को किस स्थिति से गुज़रना पड़ा: "...आप अपने गाँव या आपके शहर में सैनिकों के आने के बारे में सुनते हैं, और फिर आप उन सैनिकों को देखते हैं, आप देखते हैं कि वे सड़कों पर लोगों को मारना शुरू कर देते हैं, फिर स्नाइपर बन्दूकों से निशाने, गोलीबारी, सामूहिक हत्याएँ, आनन-फानन में मौत दे दिया जाना."

यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र निगरानी मिशन की रिपोर्ट में, स्थानीय निवासियों की प्रलेखित हत्याओं का उल्लेख है. रिपोर्ट के लेखकों के अनुसार, रूसी सेना अक्सर चौकियों पर लोगों को आनन-फानन में मौत के हवाले कर रही थी: अतीत में फ़ोन पर एक सन्देश, सैन्य वर्दी से जुड़ी कोई चीज़ या सैन्य सेवा का प्रमाण पत्र, ऐसी कोई भी चीज़, घातक परिणामों का कारण बन सकती थी.

सितम्बर 2022 में, अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) के अभियोजक करीम ख़ान ने, रूसी क़ब्जे के परिणामों के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों को जानकारी दी थी. "बूचा शहर में, मैंने सेंट एंड्रयू चर्च का दौरा किया, जहाँ मैंने एक इमारत के पीछे रखे गए शव देखे. यह कोई दिखावा नहीं है. जब मैं बोरोडयंका की सड़कों से गुज़रा, तो मैंने नष्ट हुए स्कूल और घर देखे. यह वास्तविक विनाश है, मैंने स्वयं अपनी आँखों से देखा."

अनुमान लगाया गया है कि बूचा में हज़ारों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और सौ से अधिक इमारतें तो पूरी तरह से नष्ट हो गईं.

बूचा के कुछ इलाक़े में, आवास पूरी तरह से बहाल कर दिए गए हैं.
UN News/Anna Radomska

बूचा को फिर से जीवन्त बनाना

इन स्थानों पर रूसीक़ब्ज़े के लगभग दो साल बाद आज, फिर से आबाद होने के आश्चर्यजनक संकेत दिख रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र ने स्थानीय अधिकारियों, सरकार और अन्तरराष्ट्रीय साझीदारों के साथ मिलकर काम किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शहर, जल्द से जल्द फिर से जीवन्त हो सके. 

मायख़ायलिना स्कोरिक-श्कारिव्स्का कहती हैं, "नोवा बूचा इलाक़े में रूसी क़ब्ज़े के दौरान सब कुछ नष्ट हो गया था. अब इसे लगभग पूरी तरह से फिर से बनाया गया है."

"सभी क्षतिग्रस्त आवासीय इमारतों की व्यापक तरीक़े से मरम्मत की जा रही है: छतें पूरी तरह से बदल दी गई हैं. थर्मल इंसुलेशन लगाया गया है, और सामने के हिस्से में सुधार किया गया है, ताकि इमारत, गर्माहट को बेहतर तरीक़े से बरक़रार रखे. यह कल्पना करना कठिन है कि दो साल पहले यहाँ भारी रूसी सैन्य उपकरणों के साथ एक क़ाफ़िला अपना क़ब्ज़ा जमाए हुए था, और अधिकांश घर या तो तोड़ दिए गए थे या जला दिए गए थे.

वह आगे कहती हैं, "कभी-कभी मैं इस बारे में चर्चा सुनती हूँ कि क्या पुनर्निर्माण करना आवश्यक है." 

मगर कीएव क्षेत्र में कोई ख़ास रूसी गोलीबारी नहीं हो रहा है जैसाकि सीमावर्ती ख़ारकीव इलाक़े में हो रहा है. इसलिए लोग कीएव में वापिस लौट रहे हैं, उन्हें अपनी सामान्य जीवन जीना और आजीविका अर्जन करना है.

शहर का जीवन जारी है, कारोबार चल रहा है, बहुत सारे नए रेस्तराँ हैं. एक जीवित शहर को फिर से बनाने की ज़रूरत है. और फिर और भी अधिक लोग यहाँ आएंगे. आख़िरकार, यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्र, जहाँ शुरू में, भारी संख्या में लोग पहुँचे थे, वहाँ अभीअत्यधिक भीड़भाड़ है. बहुत से लोगों के लिए वहाँ, करने के लिए कुछ भी नहीं है. यहाँ कीएव में, अधिक काम है, अधिक अवसर हैं."

यूक्रेन के इरपिन में यूनीसेफ़ द्वारा पुनर्बहाल किया गया एक आश्रय.
UN News/Anna Radomska

शिक्षा स्थल फिर से जीवन्त

आवास इकाइयों और इमारतों के पुनर्वास को संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों सहित अन्तरराष्ट्रीय भागीदारों का समर्थन और वित्त पोषण मिल रहा है, जो कीएव क्षेत्र में, विशेष रूप से बूचा में, मलबे को साफ़ करने और विस्फोटक सामग्रियों को हटाने में भी लगे हुए हैं. 

इरपिन में एक स्कूल, जो 2022 में भीषण लड़ाई का निशाना बना था, अब संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ़) ने, उसे पूरी तरह से बहाल कर दिया है. आज यह स्कूल, एक अच्छी तरह से सुसज्जित आश्रय के साथ, शहर के सबसे आधुनिक शैक्षणिक संस्थानों में से एक है, और एक समावेशी स्थान भी.

यूक्रेन में यूनीसेफ़ के प्रतिनिधि मुनीर मम्मादज़ादेह बताते हैं, "कीएव क्षेत्र में बूचा और इरपिन जैसे ही रूसी क़ब्ज़ा ख़त्म होने के बाद सरकारी नियंत्रण में लौटे, यूनीसेफ़ ने पुनर्वास पहल शुरू की और व्यापक सहायता प्रदान की."

“बूचा और इरपिन में 5 हज़ार से अधिक बच्चे पुनर्निर्मित स्कूलों में पढ़ रहे हैं. इसमें इरपिन स्कूल भी शामिल है, जो 70 प्रतिशत नष्ट हो गया था और जिसके जीर्णोद्धार को यूरोपीय संघ ने वित्त पोषित किया है. अब यह स्कूल पूरी तरह से संचालित है और आन्तरिक रूप से विस्थापित लोगों के बच्चों सहित 1,700 छात्रों को पूर्णकालिक शिक्षा प्रदान कर रहा है."

उन्होंने कहा, "यूक्रेन और विदेशों में, बहुत से बच्चों के लिए, युद्ध ने दो साल का स्कूल, दोस्तों के साथ खेलने का समय और प्रियजन के साथ बातचीत करने का अवसर छीन लिया है." 

"युद्ध ने उन्हें शिक्षा, ख़ुशी और सामान्य बचपन से वंचित कर दिया. इसका उनके मानसिक स्वास्थ्य पर विनाशकारी प्रभाव पड़ा है. हमें शैक्षिक नुक़सान को कम करने की ज़रूरत है. किंडरगार्टन शिक्षक ऐसे कठिन समय में बच्चों को सहारा देने के लिए, अब बेहतर रूप में सक्षम हैं. ये शिक्षक साथ ही, बच्चों को मनोसामाजिक और मनोवैज्ञानिक सहायता मुहैया कराने के लिए भी प्रशिक्षित हैं.”