वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

जुलाई - अगस्त 2024: चन्द अहम कार्यक्रमों पर जानकारी​

इस वर्ष सर्वजन के लिए एक बेहतर भविष्य को आकार देने के इरादे से भविष्य की शिखर बैठक आयोजित की जाएगी.
© WFP/Lena von Zabern
इस वर्ष सर्वजन के लिए एक बेहतर भविष्य को आकार देने के इरादे से भविष्य की शिखर बैठक आयोजित की जाएगी.

जुलाई - अगस्त 2024: चन्द अहम कार्यक्रमों पर जानकारी​

यूएन मामले

एक बेहतर भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए, संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2024 के सितम्बर महीने में, एक महत्वपूर्ण बैठक की मेज़बानी की जाएगी, और फिर नवम्बर में जलवायु परिवर्तन का मुद्दा चर्चा के केन्द्र में होगा.

जुलाई: टिकाऊ विकास के लिए प्रयासों का आकलन

वर्ष 2023 में टिकाऊ विकास लक्ष्यों के लिए वैश्विक प्रयास अपने आधे रास्ते पर पहुँच गए. एक बेहतर भविष्य के लिए यह योजनाओं व लक्ष्यों का एक ऐसा ब्लूप्रिन्ट है, जिसे यूएन के सदस्य देशों ने 2015 में पारित किया था. 

मगर, इस पड़ाव पर यह स्पष्ट है कि दुनिया इन सभी 17 टिकाऊ विकास लक्ष्यों को हासिल करने से दूर है और 2030 तक उन्हें साकार करने का लक्ष्य कठिन होता जा रहा है.

यूएन मुख्यालय में 8-17 जुलाई तक एक उच्चस्तरीय राजनैतिक फ़ोरम में टिकाऊ विकास लक्ष्यों की दिशा में प्रगति का आकलन किया जाएगा.

यह बैठक इन लक्ष्यों को वास्तविकताओं में बदलने के लिए आवश्यक राजनैतिक इच्छाशक्ति का मूल्यांकन करने का अवसर होगी, जिसमें निर्धनता, जलवायु परिवर्तन और टिकाऊ विकास पर चर्चा होगी.

अन्य समाचारों में: सितारों की ओर

अगर 2019 में आपने ब्रैड पिट अभिनेता की फ़िल्म ऐड ऐस्ट्रा देखी हो, तो चन्द्रमा की सतह पर अजीब सी नज़र आने वाली गोलीबारी याद होगी.

आगामी वर्षों में चंद्रमा पर एक शिविर स्थापित किए जाने की सम्भावना बढ़ती जा रही है, और यह ऐहसास बढ़ रहा है कि सभी के लिए निशुल्क व्यवस्था से बचने और चन्द्रमा के संसाधनों के इस्तेमाल के लिए अन्तरराष्ट्रीय सहमति ज़रूरी है.

यूएन महासभा ने 2012 को एक प्रस्ताव पारित करके हर वर्ष 20 जुलाई को अन्तरराष्ट्रीय चन्द्रमा दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी, जोकि अपोलो 11 के चन्द्रमा पर उतरने की वर्षगाँठ है.

यह प्रस्ताव बाहरी अन्तरिक्ष के शान्तिपूर्ण इस्तेमाल के लिए अन्तरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने पर लक्षित था. उसके बाद से इस विषय में दिलचस्पी बढ़ी है और हर वर्ष वर्कशॉप से लेकर विचार गोष्ठियों तक, विश्व भर में क़रीब 42 कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

यूक्रेन के खेरसॉन में यूएन कर्मचारी ज़रूरतमन्द 500 परिवारों तक भोजन व पानी पहुँचाने में जुटे हैं.
© UNOCHA/Saviano Abreu
यूक्रेन के खेरसॉन में यूएन कर्मचारी ज़रूरतमन्द 500 परिवारों तक भोजन व पानी पहुँचाने में जुटे हैं.

अगस्त: मानवतावादियों का सम्मान 

विश्व भर में अनेक प्रकार के संकटों में फँसे आम नागरिकों की जीवनरक्षा, उनके कल्याण व गरिमा को सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत मानवीय सहायताकर्मियों के योगदान को हर वर्ष 19 अगस्त को रेखांकित किया जाता है.

इस अन्तरराष्ट्रीय दिवस को 21 वर्ष पहल स्थापित किया गया था, जब इराक़ की राजधानी बग़दाद में स्थित यूएन मुख्यालय में हुए एक बम धमाके में 22 सहायताकर्मी मारे गए थे. इनमें इराक़ में यूएन महासचिव के विशेष प्रतिनिधि सर्गियो वियेरा डि मेलो भी थे. 

अन्तरराष्ट्रीय दिवस पर मानवतावादियों की हिफ़ाज़त करने पर भी ध्यान केन्द्रित किया जाता है. 

इस वर्ष के आयोजन में उन सहायताकर्मियों के योगदान को याद किया जाएगा, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में ग़ाज़ा युद्ध के दौरान आम फ़लस्तीनियों तक सहायता पहुँचाने की कोशिशों में अपने प्राणों का बलिदान कर दिया.

अन्य समाचारों में: संगीत में निहित शक्ति

अगस्त महीने में, अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता पर वापसी करने वाले तालेबान प्रशासन को तीन साल पूरे हो जाएंगे. 

संयुक्त राष्ट्र ने देश में ज़रूरतमन्दों की विशाल आबादी तक मानवीय सहायता व राहत पहुँचाने के लिए अपने प्रयास जारी रखे हैं, और साथ ही मानवाधिकारों, विशेष रूप से महिलाओं व लड़कियों के अधिकारों को सुनिश्चित किए जाने का आग्रह किया गया है.

कुछ देशों में यह कहने का प्रचलन है कि यदि आपके पास नींबू हैं तो शिकंजी बनाइए. और यदि तेल वाले बड़े ड्रम हों...तो संगीत रचना कीजिए! 

तेल के ड्रम को वाद्य यंत्र, ‘स्टीलपैन’ (steelpan) में बदलने का विचार त्रिनिडाड एंड टोबेगो में 20वीं शताब्दी में शुरू हुआ, और संगीत को दुनिया भर में सुना जा सकता है. 

पश्चिम अफ़्रीका की इस संगीत परम्परा को दासता का शिकार उन लोगों ने जारी रखा, जिन्हें कैरीबियाई द्वीपों पर ले जाया गया था.  

इस संगीत व परम्परा में निहित शक्ति को 11 अगस्त को विश्व स्टीलपैन दिवस के अवसर पर याद किया जाएगा.

भविष्य की शिखर बैठक 2024 के सितम्बर महीने में आयोजित की जाएगी.
UN Photo/Laura Jarriel
भविष्य की शिखर बैठक 2024 के सितम्बर महीने में आयोजित की जाएगी.

सितम्बर: भविष्य की ओर क़दम 

22-23 सितम्बर को भविष्य की शिखर बैठक में वर्तमान को बेहतर बनाने और भविष्य की रक्षा करने के उपायों पर अन्तरराष्ट्रीय सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा.

इस बैठक में, भविष्य के लिए एक समझौते, ‘पैक्ट’ को पारित किया जाएगा, जोकि मौजूदा व भावी चुनौतियों से लड़ने के लिए अन्तरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिबद्धता को दर्शाएगा.

यह शिखर बैठक, यूएन महासभा के उच्चस्तरीय सप्ताह के दौरान आकर्षण का केन्द्र बिन्दु होगी, जोकि आमतौर पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के लिए व्यस्ततम समय होता है.

महासभा के वार्षिक सत्र का उच्चस्तरीय खंड, मंगलवार 24 सितम्बर को आरम्भ होगा, जिसे सदस्य देशों के नेता सम्बोधित करेंगे.

अन्य समाचारों में: पृथ्वी के साथ तालमेल 

पृथ्वी के साथ एक समरसता भरा सम्बन्ध को पूर्ण रूप से तब तक स्थापित नहीं किया जा सकता है, जब तक उत्पादन व ख़पत के तौर-तरीक़ों की समीक्षा ना की जाए.

इस क्रम में, ‘वन प्लैनेट’ नामक नैटवर्क सतत ख़पत व उत्पादन के लिए वैश्विक मुहिम को प्रेरित करने का ज़रिया है. इस नैटवर्क में यूएन एजेंसियाँ, सरकारें, ग़ैर-सरकारी संगठन और शैक्षणिक संस्थान शामिल हैं, जो ज्ञान के आदान-प्रदान से कार्रवाई के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

इस नैटवर्क की पहली फ़ोरम वर्ष 2022 में स्टॉकहोम में आयोजित की गई थी, और इसका दूसरा संस्करण 12 सितम्बर को होना है, जिसमें नए समाधानों, उपकरणों और टिकाऊ भविष्य के लिए रणनीतियों को चिन्हित किया जाएगा.

भारत और श्रीलंका के जंगलों में जंगली छिपकली पाई जाती है.
© Unsplash/K. P. D. Madhuka
भारत और श्रीलंका के जंगलों में जंगली छिपकली पाई जाती है.

अक्टूबर: जैवविविधता की रक्षा के लिए

प्राकृतिक जगत पर एक बड़ा संकट मंडरा रहा है और विश्व भर में 10 लाख प्रजातियाँ विलुप्त होने के जोखिम का सामना कर रही हैं. 

21 अक्टूबर और 1 नवम्बर के दौरान, यूएन जैवविविधता सम्मेलन, कोलम्बिया में आयोजित होना है, जहाँ प्रतिनिधि भूमि व समुद्र को इस तरीक़े से पुनर्बहाल करने के उपायों पर चर्चा करेंगे, जिनसे पृथ्वी की रक्षा की जा सके और स्थानीय समुदायों के अधिकारों का भी सम्मान हो.

अन्तरराष्ट्रीय समुदाय ने प्रकृति की रक्षा के लिए एक ऐतिहासिक समझौते पर सहमति जताई थी, जिसकी नींव पर इस सम्मेलन में आगे क़दम उठाए जाएंगे. 

इस क्रम में, जैवविविधता संरक्षा की दृष्टि से वैश्विक लक्ष्य स्थापित किए जाने की योजना है, जिन्हें फिर 2030 तक वास्तविकता में बदला जाना होगा.

अन्य समाचारों में: भरपेट भोजन की मुहिम

विश्व में फ़िलहाल हर किसी का पेट भरने के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद्य उत्पादन होता है, लेकिन पिछले वर्ष 81 करोड़ लोग भूखे पेट सोने के लिए मजबूर थे. 

वैश्विक खाद्य प्रणाली में रूपान्तरकारी बदलाव लाने के लिए, संयुक्त राष्ट्र ने 2023 में रोम में एक चार-दिवसीय विश्व खाद्य फ़ोरम का आयोजन किया, जोकि युवजन के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ और जिसमें राष्ट्राध्यक्षों, कलाकारों, यूएन विशेषज्ञों समेत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया.

इसका दूसरा संस्करण 14 अक्टूबर को आयोजित होगा, जिसमें पहली फ़ोरम की सफलता की नींव पर आगे बढ़ा जाएगा, ताकि कृषि-खाद्य प्रणालियों में नई ऊर्जा भरने और भूख का अन्त करने की मुहिम में जान फूंकी जा सके.  

दुबई में, कॉप28 में प्रतिभागियों की भागदौड़
COP28/Anthony Fleyhan
दुबई में, कॉप28 में प्रतिभागियों की भागदौड़

नवम्बर: अज़रबैजान में यूएन का वार्षिक जलवायु सम्मेलन

यूएन जलवायु सम्मेलनों के लगभग तीन दशक बाद, पहली बार दुबई में आयोजित कॉप28 सम्मेलन में देशों ने जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल से दूर हटने की आकाँक्षा व्यक्त की.

इस समझौते को एक बड़ी प्रगति के रूप में देखा गया है, जिससे वातावरण को प्रदूषित करने वाले ऊर्जा स्रोतों को पीछे छोड़ना सम्भव होगा, मगर यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कार्बन-मुक्त भविष्य की ओर सुस्त रफ़्तार पर क्षोभ प्रकट किया.

अगला यूएन जलवायु सम्मेलन, कॉप29 अज़रबैजान की राजधानी बाकू में 11-24 नवम्बर तक आयोजित होना है, जिसमें जलवायु कार्रवाई की गति को बढ़ाने की कोशिश होगी.

अन्य समाचारों में: शहरीकरण एजेंडा

ग्रामीण इलाक़ों से आबादी का शहर की ओर रुख़ करने के रुझान में फ़िलहाल कोई कमी आती नहीं दिख रही है. 

इससे नगर पालिकाओं पर शहरों में रहने वाले हर नागरिक के लिए पर्याप्त सेवाएँ सुनिश्चित करने का दबाव बढ़ा है.

पिछले दो दशकों से, संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्थापित विश्व शहरी फ़ोरम, टिकाऊ शहरीकरण के मुद्दे पर एक अहम वैश्विक आयोजन है, जिसका 12वाँ संस्करण 4-8 नवम्बर तक मिस्र की राजधानी काहिरा में होगा. 

इस फ़ोरम के दौरान सभी हितधारकों के लिए शहरों को रहने योग्य व स्वच्छ बनाने के उपायों को साझा करने का अवसर होगा, ताकि हर नागरिक फल-फूल सके.

यमन की राजधानी सना में लड़कियाँ विश्व बाल दिवस पर बॉस्केटबॉल खेल रही हैं.
© UNICEF/Areej Alghabri
यमन की राजधानी सना में लड़कियाँ विश्व बाल दिवस पर बॉस्केटबॉल खेल रही हैं.

दिसम्बर: परमाणु सुरक्षा पर नज़रें

शून्य-कार्बन भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए परमाणु ऊर्जा को एक अहम साधन माना गया है, लेकिन इस ऊर्जा स्रोत की सुरक्षा से जुड़ी चिन्ताएँ भी हैं.

वर्ष 2011 में जापान के फ़ुकुशिमा संयंत्र में हुई आपदा और 1986 में पूर्व सोवियत संघ के चेरनोबिल में परमाणु हादसे को अक्सर याद किया जाता है.

इस वर्ष 2-6 दिसम्बर तक, अन्तरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में परमाणु सुरक्षा के मुद्दे पर चौथे अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेज़बानी करेगी. 

इस सम्मेलन में परमाणु व विकिरण सुरक्षा को कारगर बनाने और ऐसे केन्द्रों की सुरक्षा व वहाँ गतिविधियों को उपयुक्त रूप से संचालित करने पर चर्चा होगी.

अन्य समाचारों में: शान्ति के लिए आशाएँ

विश्व के अनेक देशों में 2024 में आम चुनाव होंगे, जिनमें दक्षिण सूडान भी है, जहाँ स्वाधीनता के बाद पहली बार मतदान होगा. इन चुनावों को पहले 2015 में आयोजित कराया जाना था, मगर उसमें देरी हुई और अब वर्ष के अन्त तक इनकी उम्मीद है.

संयुक्त राष्ट्र के शान्तिरक्षा मिशन (UNMISS) ने चुनाव से पहले, मतदान के दौरान और वोटिंग के बाद हिंसा के जोखिम से निपटने के लिए सक्रियता से उपाय लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है.

बॉस्केटबॉल को अमेरिका में पहली बार 1891 में खेला गया.

महिला सशक्तिकरण, शान्ति व विकास को बढ़ावा देने और मानवाधिकारों को सम्मान देने में इसकी भूमिका को अहम मानते हुए 21 दिसम्बर को दूसरे विश्व बॉस्केटबॉल दिवस का आयोजन होगा.