वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

ग़ाज़ा संकट: भुखमरी के हालात नहीं बनने दिए जा सकते, वोल्कर टर्क

ग़ाज़ा में युद्ध के कारण, लाखों लोग विस्थापित हुए हैं जिनके लिए भोजन के भी लाले पड़ गए हैं और वो मावनीय सहायता पर निर्भर हो गए.
© WHO
ग़ाज़ा में युद्ध के कारण, लाखों लोग विस्थापित हुए हैं जिनके लिए भोजन के भी लाले पड़ गए हैं और वो मावनीय सहायता पर निर्भर हो गए.

ग़ाज़ा संकट: भुखमरी के हालात नहीं बनने दिए जा सकते, वोल्कर टर्क

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्क वोल्कर टर्क ने भी फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ाज़ा पट्टी में, अकाल के बढ़ते ख़तरे पर गहरी चिन्ताओं में अपनी आवाज़ मिलाई है.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने, गुरूवार को जारी एक खाद्य सुरक्षा की स्थिति पर एक चिन्ताजनक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "भुखमरी की स्थिति कभी भी युद्ध का साधन या परिणाम नहीं होनी चाहिए."

Tweet URL

वोल्कर टर्क ने इसराइल से यह सुनिश्चित करने के लिए तुरन्त कार्रवाई करने का आग्रह किया कि जो लोग इसराइली रक्षा बलों और हमास लड़ाकों के बीच टकराव में शामिल नहीं थे, उन्हें "आवश्यकताओं के अनुरूप मानवीय भोजन वितरण की सुविधा प्रदान की जाए".

एकीकृत खाद्य सुरक्षा चरण वर्गीकरण (आईपीसी) रिपोर्ट में बताया गया है कि यदि सघन युद्ध और प्रतिबन्धित सहायता पहुँच की मौजूदा स्थिति क़ायम रही तो अगले छह महीनों के भीतर अकाल पड़ सकता है.

ग़ाज़ा की पूरी आबादी यानि लगभग 22 लाख लोग - पहले से ही संकट या गम्भीर खाद्य असुरक्षा के बदतर स्तर के साथ जीवन जी रहे हैं.

आईपीसी की रिपोर्ट में ज़ोर दिया गया है कि अलबत्ता अभी अकाल के निर्धारक स्तर को पार नहीं किया गया है, मानवीय सहायता कर्मी, विशेष रूप से बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं व बुज़ुर्गों में कुपोषण के बारे में चिन्तित हैं.

किशोर लड़कियों के लिए कठिन परीक्षा

फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए यूएन सहायता एजेंसी – UNRWA ने सम्पूर्ण ग़ाज़ा पट्टी में मानवीय संकट की तरफ़ ध्यान आकर्षित करते हुए, चेतावनी दी है कि 6 लाख 90 हज़ार से अधिक महिलाओं और किशोर लड़कियों को मासिक धर्म स्वच्छता उत्पादों तक मुश्किल से ही पहुँच हासिल है.

एजेंसी की प्रवक्ता तमारा अलरिफ़ई ने एक ट्वीट सन्देश में कहा, "यूएनआरडब्ल्यूए, सैनिटरी नैपकिन वितरित कर रही है, लेकिन हम जो कुछ भी सामान वितरित करते हैं, उसकी मात्रा, ग़ाज़ा में लोगों की विशाल ज़रूरतों की तुलना में एक बून्द बराबर है."

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र सहायता समन्वय कार्यालय - OCHA ने गुरtवार को बताया है कि ग़ाज़ा पट्टी के अधिकांश हिस्से में हवा, ज़मीन और समुद्र से इसराइल की भारी बमबारी जारी है औरसाथ ही हमास ने इसराइल में रॉकेट दागे हैं.

ओसीएचए स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, "रफ़ाह को छोड़कर, ग़ाज़ा के अधिकांश क्षेत्रों में, इसराइली बलों और फ़लस्तीनी सशस्त्र समूहों के बीच, सघन ज़मीनी युद्ध जारी है. फ़लस्तीनी सशस्त्र समूहों ने भी इसराइल में रॉकेट दागना जारी रखा है."