सीरिया: लगभग आधी आबादी 'भोजन अभाव' की शिकार
संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने मंगलवार को कहा है कि सीरिया में 12 वर्षों के गृहयुद्ध और हाल के विनाशकारी भूकम्पों के कारण, आधी से ज़्यादा आबादी, खाद्य अभाव यानि भरपेट भोजन नहीं मिल पाने के हालात का सामना कर रही है.