यमन: खाद्य सुरक्षा में मामूली बेहतरी, मगर लाखों लोग अब भी भुखमरी में
संयुक्त राष्ट्र की विभिन्न एजेंसियों ने शुक्रवार को एक नई रिपोर्ट में चेतावनी भरे शब्दों में कहा है कि यमन में सरकार के नियंत्रण वाले इलाक़ों में, इस वर्ष के पहले पाँच महीनों के दौरान, खाद्य सुरक्षा की स्थिति में मामूली बेहतरी हुई है, मगर गम्भीर कुपोषण अब भी बढ़ोत्तदरी जारी है.