वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूनीसेफ़ - डेरियन जंगल पार करते बच्चों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि

डेरियन अन्तराल पार करने के बाद एक महिला अपनी बेटी को कसकर पकड़े हुए.
© UNHCR/Nicolo Filippo Rosso
डेरियन अन्तराल पार करने के बाद एक महिला अपनी बेटी को कसकर पकड़े हुए.

यूनीसेफ़ - डेरियन जंगल पार करते बच्चों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि

प्रवासी और शरणार्थी

यूनीसेफ़ के अनुसारकोलम्बिया और पनामा के दरम्यान सीमा पर डेरियन जंगल पार करने वाले बाल प्रवासियों की संख्या 2023 में तेज़ी से बढ़ी है. 2023 में अभी तक बाल प्रवासियों की संख्या, 2022 का कुल आँकड़ा पार कर चुकी है. साल 2023 के पहले छह महीनों में, 40 हज़ार से अधिक बच्चे डेरियन अन्तराल पार करने के लिए ख़तरनाक यात्रा कर चुके हैं. ऐसे में यूनीसेफ़, सरकारों व भागीदारों के साथ मिलकर, प्रवास मार्गों पर बच्चों व उनके परिवारों को जीवनरक्षक सहायता प्रदान करने के प्रयासों में जुटा है. (वीडियो)