ट्यूनीशिया से चली नौका दुर्घटनाग्रस्त होने से, बच्चों समेत 40 प्रवासियों की मृत्यु
संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी- IOM ने कहा है कि ट्यूनीशिया के तट पर एक नौका दुर्घटना में कम से कम 40 अफ़्रीकी प्रवासियों की मौत हो गई है जिसने योरोप जाने वाले रास्तों पर, अनियमित समुद्री यात्राओं के घातक जोखिमों को एक बार फिर उजागर कर दिया है.