कोलम्बिया: सरकार और ईएलएन के बीच संघर्षविराम पर अमल का स्वागत
यूएन महासचिव के प्रवक्ता ने एक वक्तव्य में कहा है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव, एंतोनियो गुटेरेश ने कोलम्बिया सरकार और नेशनल लिबरेशन आर्मी (ELN)) को, गुरूवार से शुरू हुए द्विपक्षीय युद्धविराम के अवसर पर बधाई दी है.
कोलम्बिया सरकार और देश में शेष बचे सबसे बड़े विद्रोही समूह के बीच छह महीने का यह संघर्ष विराम, 10 महीने की बातचीत के बाद सम्भव हुआ. इसे शान्ति प्रक्रिया का अगला अहम क़दम माना जा रहा है.
वक्तव्य में कहा गया, "परस्पर विश्वास के साथ युद्धविराम के पालन और नागरिकों की पीड़ा कम करने की स्पष्ट प्रतिबद्धता के साथ, दोनों पक्ष शान्ति की मेज़ पर भरोसा क़ायम करके, हिंसा कम कर सकते हैं."
महासचिव ने युद्धविराम के साथ शुरू की गई, राष्ट्रीय भागेदारी समिति की स्थापना की भी सराहना की.
शान्ति प्रयासों में प्रगति
उन्होंने "शान्ति प्रक्रिया में कोलम्बियाई समाज की समावेशी भागेदारी को सुविधाजनक बनाने में, राष्ट्रीय भागेदारी समिति की महत्वपूर्ण कार्रवाई का समर्थन करने के लिए" संयुक्त राष्ट्र की तत्परता रेखांकित की.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा, "बातचीत के ज़रिए, शान्ति स्थापना के कोलम्बिया के प्रयास लगातार आगे बढ़ रहे हैं."
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से अनुरोध किया कि वो इन पहलों का राजनैतिक स्तर पर समर्थन करते हुए, समझौते लागू करने में मदद करें.
सुरक्षा परिषद द्वारा बुधवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव अपनाए जाने के बाद, कोलम्बिया में संयुक्त राष्ट्र सत्यापन मिशन को युद्धविराम की निगरानी का अधिकार सौंपा गया, जिसमें 68 अतिरिक्त अन्तरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की तैनाती को भी अधिकृत किया गया है.
वक्तव्य के अनुसार, "सुरक्षा परिषद द्वारा बुधवार को दिए गए जनादेश के अनुसार, सत्यापन मिशन, युद्धविराम की निगरानी व सत्यापन में अपनी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है."
यूएन मिशन की स्थापना, कोलम्बियाई अधिकारियों और देश के सबसे बड़े विद्रोही समूह, FARC के नेताओं के बीच, 2016 के शान्ति समझौते पर हस्ताक्षर के बाद की गई थी, जिससे पाँच दशकों से अधिक समय से चला आ रहा युद्ध समाप्त हुआ था.
लेकिन ईएलएन और एक अन्य समूह, ईएमसी, इस समझौते का हिस्सा नहीं थे.
सुरक्षा परिषद ने, सर्वसम्मत मत से कोलम्बिया में शान्ति प्रक्रिया के प्रति अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता जताई.
सुरक्षा परिषद ने, ईएमसी के साथ संघर्षविराम की निगरानी के लिए भी, संयुक्त राष्ट्र मिशन के जनादेश का विस्तार किए जाने पर विचार करने की इच्छा व्यक्त की है.