हिमनदों की अनुपस्थिति वाली दुनिया के 'विनाशकारी' परिणाम
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने यूएन यूएन 2023 जल सम्मेलन के दौरान याद दिलाया कि ग्लेशियर (हिमनद) "पृथ्वी पर समस्त जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं." उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वैश्विक तापमान वृद्धि के कारण समुद्री जल स्तर में बढ़ोत्तरी को अगर उलटा नहीं गया, तो "परिणाम विनाशकारी होंगे."