कोरिया प्रायद्वीप: बढ़ते तनावों को शान्त करने के लिए एकता की दरकार
संयुक्त राष्ट्र के राजनैतिक और शान्तिनिर्माण मामलों की मुखिया रोज़मैरी डीकार्लो ने शुक्रवार को कहा है कि कोरिया प्रायद्वीप में चल रहे नकारात्मक घटनाक्रम को धीमा करने के लिए, सुरक्षा परिषद में एकता और कार्रवाई के अभाव की वजह से कोई ख़ास मदद नहीं मिल पाती है.