ग़ाज़ा में 'तत्काल मानवीय युद्धविराम' की मांग करने वाला प्रस्ताव, अमेरिका के वीटो से विफल
मध्य पूर्व में इसराइल - फ़लस्तीन संकट पर विचार करने के लिए, सुरक्षा परिषद की एक आपात बैठक शुक्रवार को हुई है, जिसमें विशेष रूप से, यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश के उस पत्र पर विचार हुआ है, जिसमें उन्होंने बुधवार को यूएन चार्टर के अनुच्छेद 99 का सहारा लेते हुए, सुरक्षा परिषद से, ग़ाज़ा में एक मानवीय त्रासदी को से रोकने के लिए कार्रवाई करने का आहवान किया है. यूएन चार्टर का अनुच्छेद-99, वैश्विक शान्ति व सुरक्षा की ख़ातिर, यूएन महासचिव के पास उपलब्ध सर्वाधिक शक्तिशाली उपाय समझा जाता है. संयुक्त अरब अमीरात द्वारा, ग़ाज़ा में तत्काल एक मानवीय युद्धविराम लागू किए जाने की मांग करने वाला प्रस्ताव, अमेरिका द्वारा वीटो कर दिए जाने के कारण, पारित नहीं हो सका है.