वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

निजेर: सरकार में असंवैधानिक परिवर्तन के प्रयास की कड़ी निन्दा

सुरक्षा परिषद की बैठक का एक दृश्य.
UN Photo/Manuel Elias
सुरक्षा परिषद की बैठक का एक दृश्य.

निजेर: सरकार में असंवैधानिक परिवर्तन के प्रयास की कड़ी निन्दा

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने, निजेर के लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद बेज़ौम को तत्काल और बिना शर्त रिहा किए जाने की पुकार लगाई है. 

सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को जारी एक प्रैस वक्तव्य में राष्ट्रपति, उनके परिवार और उनकी सरकार के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया है.

यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने भी इस सप्ताह के आरम्भ में निजेर के राष्ट्रपति की रिहाई की मांग की थी.

बुधवार, 26 जुलाई को देर रात, निजेर के कुछ सैन्य अधिकारियों के एक समूह ने, टेलीविज़न पर एक घोषणा के ज़रिए, सैन्य तख़्तापलट किए जाने की बात कही.

उससे पहले, राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्डों ने, राजधानी नियामेय में, राष्ट्रपति कार्यालय में ही उन्हें बन्धक बना लिया था.

ख़बरों के अनुसार, इस सत्ता-विद्रोह को सम्पूर्ण सेना का समर्थन हासिल नहीं है, मगर सेना अध्यक्ष ने घोषणा की है कि वो इस घटनाक्रम का समर्थन करते हैं.

सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने अपने वक्तव्य में, निजेर में सरकार में असंवैधानिक परिवर्तनों के, पूरे क्षेत्र में नकारात्मक प्रभावों, आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी और बदतर सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर चिन्ता व्यक्त की है.

सदस्यों ने निजेर में हो घटित हो रहे घटनाक्रम पर भी खेद व्यक्त किया है, जिनसे सरकार के संस्थानों एकजुट करने और देश में शान्ति के प्रयास कमज़ोर होते हैं.

अन्तरराष्ट्रीय रूपों को समर्थन

सुरक्षा परिषद ने, पश्चिम अफ़्रीकी देशों के आर्थिक समुदाय (ECOWAS) अफ़्रीकी संघ और संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों को समर्थन व्यक्त किया है और असंवैधानिक तरीक़ों से किसी भी सत्ता नियंत्रण का विरोध का स्वागत किया है.

इन संगठनों ने इस घटनाक्रम में शामिल ताक़तों से हिंसा से बचने, सत्ता वापिस सौंपने और अपनी बैरकों में वापिस लौट जाने की पुकारों का भी स्वागत किया गया है.

सुरक्षा परिषद ने सरकार में असंवैधानिक बदलाव पलट दिए जाने के प्रयासों को अपना समर्थन दोहराते हुए, सरकार और नियमन ढाँचों को मज़बूत करने के प्रयासों को भी समर्थन दिया है.

सुरक्षा परिषद ने निजेर के लोगों के साथ अपनी एकजुटता में, आम लोगों की रक्षा किए जाने और इस चुनौतीपूर्ण दौर में मानवीय सहायता उपलब्ध कराने की महत्ता पर भी ज़ोर दिया है.