वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

निजेर: नज़रबन्द राष्ट्रपति के स्वास्थ्य व सुरक्षा के बारे में चिन्ता

निजेर की राजधानी में, राष्ट्रीय संसद की इमारत.
UN News/Daniel Dickinson
निजेर की राजधानी में, राष्ट्रीय संसद की इमारत.

निजेर: नज़रबन्द राष्ट्रपति के स्वास्थ्य व सुरक्षा के बारे में चिन्ता

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने निजेर के, मनमाने तरीक़े से नज़रबन्द राष्ट्रपति मोहम्मद बेज़ौम की ख़राब होती स्वास्थ्य स्थिति के बारे में चिन्ता व्यक्त की है. यूएन प्रमुख के प्रवक्ता ने बुधवार देर शाम को प्रकाशित एक बुलेटिन में ये ख़बर दी है.

मीडिया ख़बरों के अनुसार, ऐसा समझा जाता है कि निजेर के राष्ट्रपति मोहम्मद बेज़ॉम और उनके परिवार को, बिजली, पानी, भोजन और दवाओं के बिना ही जीवन गुज़ारना पड़ रहा है.

नज़रबन्द राष्ट्रपति को रिहा किया जाए

ग़ौरतलब है कि निजेर के लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद बेज़ॉम को, 26 जुलाई को, कुछ सैनिकों ने, तख़्तापलट के प्रयास के तहत बन्दी बना लिया था.

यूएन प्रवक्ता की टिप्पणी में कहा गया है, “महासचिव ने राष्ट्रपति और उनके परिवार के स्वास्थ्य के बारे में अपनी चिन्ता फिर दोहराई है और उनकी तत्काल और बिना-शर्त रिहाई के साथ ही, राष्ट्रपति पद पर उनकी तत्काल बहाली का भी आहवान दोहराया है.”

प्रवक्ता की टिप्पणी के अनुसार, एंतोनियो गुटेरेश, सरकार के अनेक सदस्यों की गिरफ़्तारी के बारे में आ रही ख़बरों पर भी व्यथित हैं और उनकी बिना-शर्त रिहाई की मांग भी की है.

मध्यस्थता के प्रयास जारी

संयुक्त राष्ट्र, निजेर में संवैधानिक व्यवस्था बहाल करने की दिशा में, पश्चिम अफ़्रीकी देशों के आर्थिक समुदाय (ECOWAS) द्वारा किए जा रहे मध्यस्थता प्रयासों का समर्थन करता है.

इस क्षेत्रीय समूह ने, निजेर में मौजूदा संकट पर विचार करने के लिए, गुरूवार को, नाइजीरिया के अबूजा में फिर से बैठक की है.

इससे पहले भी, 30 जुलाई को, समुदाय की एक असाधारण बैठक हो चुकी है, जिसमें एक सन्देश जारी करके, निजेर के राष्ट्रपति को एक सप्ताह के भीतर बहाल किए जाने का आहवान किया गया था.

निर्बल लोगों की सहायता

संयुक्त राष्ट्र को डर है कि निजेर में उत्पन्न संकट, पूरे पश्चिमी अफ़्रीकी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है और देश में लगभग 43 लाख लोगों को मौजूदा मानवीय सहायता कार्यक्रम जारी रखने की ज़रूरत को भी रेखांकित कर सकता है.

संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फ़रहान हक़ ने गुरूवार को बताया कि संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने इस सप्ताह, निजेर के दक्षिण-मध्य इलाक़े मराडी में, 12 हज़ार से अधिक लोगों की सहायता की है.

देश में भारी वर्षा और बाढ़ जारी है जिसने जून के बाद से, लगभग 38 हज़ार लोगों को प्रभावित किया है और सरकार व सहायता संगठन, प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रयास तेज़ कर रहे हैं.