म्याँमार: सैन्य बलों द्वारा आम लोगों पर हवाई हमले की कठोर निन्दा
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने म्याँमार के सैन्य बलों द्वारा सगाइंग क्षेत्र की कानबालू बस्ती में आम लोगों पर किए गए हमले की कठोर निन्दा की है, और दोषियों की जवाबदेही तय किए जाने की मांग की है. इस हमले में लगभग 100 लोगों के मारे जाने की आशंका व्यक्त की गई है, जिनमें महिलाएँ व बच्चे भी हैं.