वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

निजेर: राष्ट्रपति की लगातार नज़रबन्दी पर यूएन प्रमुख चिन्तित

निजेर के राष्ट्रपति मोहम्मद बेज़ौम, यूएन महासभा में जनरल डिबेट को सम्बोधित करते हुए. उन्हें सैन्य तख़्तापलट का प्रयास करने वाले बलों ने नज़रबन्द कर रखा है.
UN Photo/Cia Pak
निजेर के राष्ट्रपति मोहम्मद बेज़ौम, यूएन महासभा में जनरल डिबेट को सम्बोधित करते हुए. उन्हें सैन्य तख़्तापलट का प्रयास करने वाले बलों ने नज़रबन्द कर रखा है.

निजेर: राष्ट्रपति की लगातार नज़रबन्दी पर यूएन प्रमुख चिन्तित

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने निजेर में 26 जुलाई को सैन्य तख़्तापलट के प्रयास के बाद, पश्चिम अफ्रीकी देशों के आर्थिक समुदाय (ECOWAS) की तरफ़ से किए जा रहे मध्यस्थता प्रयासों को अपना समर्थन दोहराया है. यूएन महासचिव के कार्यालय ने सोमवार को यह ख़बर दी है.

मीडिया ख़बरों केअनुसार, ईकोवास, निजेर के संकट पर गुरूवार को नाईजीरिया के अबूजा में एक और बैठक करने वाला है.

पश्चिम अफ़्रीका के 15 देशों की सदस्यता वाला यह समुदाय, गत सप्ताह अपनी एक असाधारण बैठक में, निजेर के नज़रबन्द रष्ट्रपति मोहम्मद बेज़ौम को, उनके पद पर बहाल किए जाने के बारे में एक वक्तव्य जारी कर चुका है.

संगठन कह चुका है कि अगर राष्ट्रपति को उनके पद पर बहाल नहीं किया गया तो, उसकी तरफ़ से “संवैधानिक व्यवस्था बहाल करने के लिए सभी आवश्यक उपाय” किए जाएंगे, जिनमें बल प्रयोग भी शामिल होगा. समुदाय की दी हुई ये समय सीमा, गत रविवार को समाप्त हो गई.

निजेर में सैन्य हस्तियों ने, इस धमकी के प्रतिक्रिया स्वरूप, देश का वायु क्षेत्र बन्द कर दिया है.

संयुक्त राष्ट्र की भूमिका

यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश के कार्यालय ने, सोमवार को पत्रकारों को भेजे एक वक्तव्य में कहा है, “महासचिव राष्ट्रपति बेज़ौम की लगातार नज़रबन्दी की स्थिति और निजेर में अभी तक संवैधानिक व्यवस्था बहाल नहीं होने पर चिन्तित हैं.”

इस बीच, पश्चिम अफ़्रीका और सहेल के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि लियोनार्डो सान्तोस सिमाओ, क्षेत्रीय हितधारकों को समुचित समर्थन मुहैया कराना जारी रखे हुए हैं, और इस समय अबूजा में मौजूद हैं.

मानवीय सहायता जारी रहे

यूएन प्रमुख के कार्यालय की टिप्पणी में कहा गया है, “महासचिव ने यह सुनिश्चित किए जाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है कि जीवन-रक्षक मानवीय सहायता कार्य, निर्बाध जारी रहे. और यूएन मानवीय सहायता वायु सेवा को अपनी सेवाएँ जारी रखने और ज़रूरतमन्द समुदायों की मदद करने का काम जारी रखने की अनुमति दी जाए, जो निजेर में दूरदराज़ के समुदायों तक पहुँचने के लिए एक बेहद अहम कड़ी है.”

विशेष प्रतिनिधि ने गत सप्ताह, पत्रकारों को नवीनतम जानकारी देते हुए बताया था कि निजेर में लगभग 43 लाख लोगों को मानवीय सहायता की आवश्यकता है.

उन्होंने साथ ही आगाह भी किया था कि ये गहराता संकट, वृहद पश्चिमी अफ़्रीका क्षेत्र में, असुरक्षा स्थिति को और भी बदतर बना सकता है.

यूएन मानवीय सहायता एजेंसियों ने, निजेर में ही बने रहने, और सहायता मुहैया कराने का काम जारी रखने का संकल्प प्रकट किया है.